Home समाचार संयुक्त राष्ट्र ने श्रीलंका में हुये आतंकवादी हमले की निंदा की

संयुक्त राष्ट्र ने श्रीलंका में हुये आतंकवादी हमले की निंदा की




IMG-20240704-WA0019
IMG-20220701-WA0004
WhatsApp-Image-2022-08-01-at-12.15.40-PM
1658178730682
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.50-PM
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.48-PM

संयुक्त राष्ट्र। संयुक्त राष्ट्र के प्रमुख एंटोनियो गुटेरेस ने श्रीलंका में आतंकवादी हमले में मारे गये लोगों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुये हमले के दोषियों को सजा दिलाने का आह्वान किया। गुटेरेस के प्रवक्ता द्वारा जारी बयान में कहा गया कि संयुक्त राष्ट्र प्रमुख हमलों में मारे गये लोगों के परिवारों, श्रीलंका के लोगों और सरकार के प्रति गहरी संवदना प्रकट की है और घायलों के जल्द ठीक होने की कामना की है। श्रीलंका में रविवार को ईस्टर दिवस पर सिलसिलेवार बम विस्फोटों में 32 विदेशी नागरिकों समेत कम से कम 228 लोगों की मौत हो गई और 450 से अधिक घायल हो गये।

श्रीलंका में एक दशक पहले गृह युद्ध की समाप्ति के बाद से हिंसा की यह सबसे बड़ी घटना है। मीडिया की रिपोर्टों के अनुसार रविवार को सुबह करीब आठ बजकर 45 मिनट पर तीन गिरजाघरों और तीन पांच-सितारा होटलों को निशाना बनाकर किये गये कम से कम आठ विस्फोट किये गये थे। पुलिस ने इसे योजनागत हमला बताया है। मीडिया रिपोर्टों में बताया गया कि श्रीलंकाई अधिकारियों ने हमलों के सिलसिले में 13 लोगों को हिरासत में लिया है। अभी तक किसी भी आतंकवादी समूह ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।