Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ में दिखा वोट डालने का उत्साह, सेल्फी लेते दिखे नेता

छत्तीसगढ़ में दिखा वोट डालने का उत्साह, सेल्फी लेते दिखे नेता


IMG-20240704-WA0019
IMG-20220701-WA0004
WhatsApp-Image-2022-08-01-at-12.15.40-PM
1658178730682
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.50-PM
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.48-PM

रायपुर। छत्तीसगढ़ में तीसरे चरण व अंतिम चरण के मतदान में नेताओं में वोट डालने का जोश काफी दिखाई पड़ा और आम मतदाता व युवा भी वोट डालने के लिए उत्साहित नजर आये ।

हालांकि भाजपा के नेताओं में वोट देने के बाद सेल्फी तस्वीर खिंचवाने की होड़ लगी रही, जबकि कांग्रेस के नेताओं में तस्वीरों के प्रति जोश ठंडा रहा। अधिकतर नेताओं ने सुबह-सुबह ही मतदान किया। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी परिवार के सदस्यों के साथ मतदान किया। पूर्व गृहमंत्री व भाजपा नेता रामसेवक पैकरा ने अपने मतदान केन्द्र चेन्द्रा में मतदान किया।

सरगुजा सांसद कमलभान सिंह मरावी ने जमगला बूथ पर मतदान किया। वहीं भाजपा प्रवक्ता भूपेन्द्र सवन्नी, ओपी चौधरी तथा नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक तथा पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल ने पूरे परिवार के साथ बूथ पर जाकर मतदान किया। रायगढ़ से भाजपा उम्मीदवार गोमती साय ने सुबह 11 बजे तक ही मतदान करके बाकी के कामकाज देखे।

सरगुजा से भाजपा उम्मीदवार रेणुका सिंह भी सुबह 10 बजे के बाद मतदान करने पहुंची, जबकि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पाटन विधानसभा सीट के कुरुदडीह मतदान केंद्र पर मतदान किया। भूपेश अपने पूरे परिवार के साथ एक साथ 11 बजे के बाद मतदान करने पहुंचे।