Home समाचार चुनाव 2019: वाराणसी में PM मोदी बोले, मुझे कल रात बहुत डांट...

चुनाव 2019: वाराणसी में PM मोदी बोले, मुझे कल रात बहुत डांट पड़ी




IMG-20240704-WA0019
IMG-20220701-WA0004
WhatsApp-Image-2022-08-01-at-12.15.40-PM
1658178730682
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.50-PM
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.48-PM

लोकसभा चुनाव 2019 के बीच देश के सियासी गलियारों में तेज हलचल देखने को मिल रही है. आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला भी जारी है. ऐसे में इस लाइव ब्लॉग में आपको मिलेंगे देश की राजनीति से जुड़े पल-पल के हर अपडेट:

पीएम मोदी ने कार्यकर्ताओं का आभार किया व्यक्त

पीएम मोदी ने वाराणसी में बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि, ‘मैं भी बूथ का कार्यकर्ता रहा हूं. मुझे भी दीवारों पर पोस्टर लगाने का सौभाग्य मिला. आज इस मंच के माध्यम से मैं आपको और देश के सभी नागरिकों को सभी कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करता हूं.’

  • मैं हार जाऊं या जीत जाऊं, मेरा तो गंगा मैया देख लेंगी. लेकिन बूथ कार्यकर्ता नहीं हारना चाहिए
  • मई महीने की 40 डिग्री गर्मी में भी ये करके दिखाना है कि मतदान के सारे रिकॉर्ड हम तोड़ देंगे
  • मैं चाहता था कि पुरुषों की तुलना में महिलाओं का मतदान 5 प्रतिशत ज्यादा हो
  • कल रात में सोशल मीडिया में मुझे बहुत डांट पड़ी, लोगों ने कहा आपको अपनी परवाह नहीं है
  • लेकिन इसके लिए इस देश की करोड़ों माताएं-बहनें मुझे शक्ति देती हैं, वो मेरी सुरक्षा कवच हैं

पीएम मोदी का नामांकन आज

पीएम मोदी आज वाराणसी में अपना नामांकन दाखिल करेंगे. पीएम मोदी ने अपने नामांकन से एक दिन पहले वाराणसी में मेगा रोड शो किया और दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती की. पीएम मोदी का रोड शो मेगा शो में तब्दील हो गया जब लगभग 6 लाख लोगों ने उनके रोड शो में हिस्सा लिया. पीएम के नामांकन के मौके पर कई एनडीए नेता मौजूद रहेंगे. इसके अलावा 6 राज्यों के सीएम नामांकन में हिस्सा लेंगे.