


भोपाल। आईएएस एसोसिएशन ने पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के बयान की निंदा की है। एसोसिएशन ने चुनाव आयोग को खत लिखकर अपना विरोध दर्ज कराया है। आईएएस एसोसिएशन ने चुनाव आयोग से मामले पर संज्ञान लेने की मांग की है। छिंदवाड़ा में सभा के दौरान शिवराज ने कलेक्टर के लिए किया था पिट्ठू शब्द का इस्तेमाल किया था।