Home समाचार बिहार में लालू के अपमान का मिलेगा करारा जवाब : राहुल गांधी

बिहार में लालू के अपमान का मिलेगा करारा जवाब : राहुल गांधी




IMG-20240704-WA0019
IMG-20220701-WA0004
WhatsApp-Image-2022-08-01-at-12.15.40-PM
1658178730682
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.50-PM
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.48-PM

समस्तीपुर। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने समस्तीपुर में प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा। राहुल गांधी ने कहा कि केंद्र सरकार जिस तरीके से बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव और उनके परिवार का अपमान कर रही है, उन्हें चोट पहुंचा रही है, उसे बिहार की जनता कभी भूलेगी नहीं। बिहार की जनता इसका जवाब देगी और बखूबी देगी। समस्तीपुर में महागठबंधन की संयुक्त रैली में राहुल गांधी ने नरेंद्र मोदी पर वादों को पूरा नहीं करने का आरोप लगाते हुए कहा कि उनकी सरकार बनते ही सभी वादे पूरे कर दिए जाएंगे। राहुल ने कहा कि पीएम मोदी ने 15 लाख रुपए देने का वादा किया था, लेकिन एक रुपया नहीं मिला। उन्होंने 2 करोड़ रोजगार का वादा किया लेकिन आज देश में बेरोजगारी सबसे अधिक है। राहुल ने वादा किया कि जैसे ही हमारी सरकार बनेगी हम अपनी ‘न्याय’ योजना से जादू कर देंगे। हर गरीब परिवार के खाते में हर महीने सीधे 6 हजार रुपए हम भेजेंगे। साल के 72 हजार रुपए आपके खाते में हम जरूर डाल देंगे। भगोड़े उद्योगपतियों का हवाला देते हुए राहुल गांधी ने पीएम मोदी को घेरते हुए कहा कि नीरव मोदी, मेहुल चौकसी, विजय माल्या अरबों लूटकर भाग जाते हैं। वे आराम से विदेश में घूम रहे हैं। चौकीदार को आपकी फिक्र नहीं है। उन्हें सिर्फ उन्हीं अमीर 15 लोगों के लिए काम करना है। यकीन मानिए ये जो भगौड़े उद्योगपति हैं, उनकी जेब से पैसे निकालकर हम आपके बैंक अकाउंट में डालेंगे।