Home समाचार 70 साल में नोटबंदी जैसी बेवकूफी किसी ने नहीं की: राहुल गांधी

70 साल में नोटबंदी जैसी बेवकूफी किसी ने नहीं की: राहुल गांधी




IMG-20240704-WA0019
IMG-20220701-WA0004
WhatsApp-Image-2022-08-01-at-12.15.40-PM
1658178730682
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.50-PM
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.48-PM

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी की संसदीय सीट रायबरेली में जनसभा संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी पर निशाना साधा।

राहुल ने ‘चौकीदार चोर है’ के नारे भी लगवाए। राहुल ने कहा कि 70 साल में किसी भी प्रधानमंत्री ने नोटबंदी जैसी बेवकूफी नहीं की।

राहुल रायबरेली में कहा, ‘अगर नोटबंदी कालाधन वापस लाने के लिए थी तो चोर लाइन में क्यों नहीं लगे थे। सारे ईमानदार लाइन में क्यों लगे थे, बेरोजगार और किसान लाइन में क्यों लगे थे। क्योंकि चौकीदार ने आपकी जेब से रुपया निकाल-निकालकर 15 चोरों को बांट दिया।’ उन्‍होंने कहा, ‘मोदी जी ने आपसे 15 लाख रुपये का झूठ बोला।’ राहुल ने कहा, ‘देश में कोई भी एक युवा यह नहीं कहेगा। हां, चौकीदार ने मुझे नौकरी दी क्योंकि बेरोजगारी दर पिछले 45 वर्षों में सबसे ज्यादा है। नरेंद्र मोदी जी 70 साल में नोटबंदी जैसी बेवकूफी किसी ने नहीं की। गरीबों का पैसा छीनने का काम एक ही प्रधानमंत्री ने किया है वह है नरेंद्र मोदी ने। वाजपेयी ने भी नहीं किया।’