Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़: रविंद्र चौबै कांग्रेस के इस ‘गढ़’ में करते हैं राज, 6...

छत्तीसगढ़: रविंद्र चौबै कांग्रेस के इस ‘गढ़’ में करते हैं राज, 6 बार लगातार हासिल की थी जीत




IMG-20240704-WA0019
IMG-20220701-WA0004
WhatsApp-Image-2022-08-01-at-12.15.40-PM
1658178730682
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.50-PM
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.48-PM

छत्तीसगढ़ के कृषि मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस विधायक रविंद्र चौबे की अचानक तबियात खराब हो गई है. लखनऊ में उन्हे दिल का दौरा पड़ा है. सीने में दर्द की शिकायत के बाद उन्हें लखनऊ के स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार किया जा रहा है. एहतियात के तौर पर उन्हे दिल्ली ले जाने की तैयारी भी की जा चुकी है. बताया जा रहा है कि जब मंत्री रविंद्र चौबे को अस्पताल में भर्ती कराया गया तो छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल भी उनके साथ थे. सीएम बघेल  ने खुद ही अपनी निगरानी में पूरी व्यवस्था संभाल रखी है. साथ ही एयर लिफ्ट कर गुड़गांव के मेदांता अस्पताल ले जाने की भी तैयारी पूरी कर ली गई है. वहीं  रायपुर से उनके परिजनों को दिल्ली ले जाने की भी तैयारी कर ली गई है.

बता दें कि छत्तीसगढ़ में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने ऐतिहासिक जीत हासिल की थी. सत्ता में आने के बाद कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक रविंद्र चौबे को संसदीय कार्य, विधि और विधायी कार्य, कृषि एवं जैव प्रौद्योगिकी, पशुपालन, मछली पालन, जल संसाधन और आयाकट जैसे विभागों की जिम्मेदारी दी गई है. पूरे मंत्रिमंडल में रविंद्र चौबे ही ऐसे मंत्री है जिनके पास सबसे ज्यादा विभाग हैं.

जानिए रविंद्र चौबे से जुड़ी खास बातें

छत्तीसगढ़ के साजा विधानसभा सीट से हमेशा कांग्रेस जीतती रही है और एक ही परिवार का व्यक्ति हमेशा से विधायक रहा है.  साजा में वर्ष 1972 में रवींद्र चौबे के पिता स्व. देवी प्रसाद चौबे, 1977 में बड़े भाई प्रदीप चौबे, 1980 में मां स्व. कुमारी देवी चौबे और 1985 से 2013 लगातार छठी पारी पूरी कर रवींद्र चौबे सातवीं पारी के लिए चुनाव मैदान में उतरे थे. 2013 में हुए लोकसभा चुनाव में रविंद्र चौबे को भाजपा प्रत्याशी लभ चंद बाफना से करारी हार मिली थी. फिर 2018 के विधानसभा चुनाव में रविंद्र चौबे फिर एक बार चुनावी मैदान में उतरे और उनके सामने भाजपा से  लाभचंद बाफना ही थी. इस बार रविंद्र चौबे ने उन्हे मात देकर एक तरीके से अपनी हार का बदला लिया था.