Home समाचार शास्त्री भवन में लगी आग पर बोले राहुल गांधी, फाइलें जलाकर नहीं...

शास्त्री भवन में लगी आग पर बोले राहुल गांधी, फाइलें जलाकर नहीं बचोगे मोदी जी




IMG-20240704-WA0019
IMG-20220701-WA0004
WhatsApp-Image-2022-08-01-at-12.15.40-PM
1658178730682
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.50-PM
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.48-PM

शास्त्री भवन में कई अहम मंत्रालय मौजूद हैं. यहां पर मानव संसाधन विकास मंत्रालय, कानून मंत्रालय, महिला एवं बाल विकास मंत्रालय, कंपनी मामलों का मंत्रालय समेत कुछ और भी मंत्रालय हैं.

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के शास्त्री भवन की छठी मंजिल पर मंगलवार को आग लग गई थी. इतनी महत्वपूर्ण जगह पर आग लगने से लोगों के बीच हड़कंप सा मच गया था. इस बीच कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने इसे लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा. उन्होंने ट्वीट करके कहा कि जलती हुई फाइलें भी आपको नहीं बचा पाएंगी मोदी जी.

राहुल गांधी ने लिखा, “मोदी जी, आग लगाकर फाइलों को जलाने से आप बच नहीं सकते. आपके फैसले का दिन नजदीक आ रहा है.”

दूसरी तरफ, मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राहुल गांधी के ट्वीट पर तंज कसा है. उन्होंने मुंगेरीलाल कहते हुए कहा कि आप फैसले के दिन मोरल विक्ट्री के लिए खुद को तैयार करें.

शास्त्री भवन में कई अहम मंत्रालय मौजूद हैं. यहां पर मानव संसाधन विकास मंत्रालय, कानून मंत्रालय, महिला एवं बाल विकास मंत्रालय, कंपनी मामलों का मंत्रालय समेत कुछ और भी मंत्रालय हैं. इन मंत्रालयों की कई फाइलें यहां पर रखी हुई हैं.

शास्त्री भवन में लगी आग पर कुछ समय में ही काबू पा लिया गया था. एक अग्निशमन अधिकारी ने कहा घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है. अधिकारी ने कहा, “दोपहर के 2.45 बजे, हमें छठी मंजिल पर आग लगने की सूचना मिली. सात अग्निशमन गाड़ियों को घटनास्थल के लिए रवाना किया गया.”