Home समाचार बीजेपी को यूपी में लगेगा तगड़ा झटका, कांग्रेस काटेगी उनके वोट: प्रियंका...

बीजेपी को यूपी में लगेगा तगड़ा झटका, कांग्रेस काटेगी उनके वोट: प्रियंका गांधी




IMG-20240704-WA0019
IMG-20220701-WA0004
WhatsApp-Image-2022-08-01-at-12.15.40-PM
1658178730682
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.50-PM
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.48-PM

कांग्रेस महासचिव ने कहा, “जहां हमारे उम्‍मीदवार थोड़े हल्‍के हैं, वहां हमने ऐसे उम्‍मीदवार दिए हैं जो बीजेपी का वोट काटे.”

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने भविष्‍यवाणी की है कि उत्‍तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी बुरी तरह हारेगी. मां सोनिया गांधी के संसदीय क्षेत्र रायबरेली में कार्यकर्ताओं से बात करते समय प्रियंका ने यह बात कही. ANI के अनुसार, प्रियंका ने कहा, “बीजेपी को यूपी में तगड़ा झटका लगेगा. वे बुरी तरह हारेंगे. जिन सीटों पर कांग्रेस मजबूत है और हमारे उम्‍मीदवार कड़ी टक्‍कर दे रहे हैं, वहां कांग्रेस जीतेगी. जहां हमारे उम्‍मीदवार थोड़े हल्‍के हैं, वहां हमने ऐसे उम्‍मीदवार दिए हैं जो बीजेपी का वोट काटे. 

प्रियंका गांधी दो दिन से अमेठी में कैंप करके अपने भाई राहुल गांधी के लिए चुनाव प्रचार कर रही थीं. कांग्रेस महासचिव ने बाजार शुकुल मुसाफिरखाना समेत दर्जनों गांवों में जनसंपर्क किया है. मंगलवार को सिंहपुर के खरावा गांव में महिलाओं से बातचीत करते हुए प्रियंका ने कहा, “यहां मेरे भाई चुनाव लड़ रहे हैं. भाजपा सरकार ने पिछले पांच सालों में यहां से रोजगार छीना. फूडपार्क में रोजगार मिल सकता था. आवारा पशुओं के लिए कुछ नहीं किया. किसानों को उपज का दाम नहीं मिलता, खाद, बीज नहीं मिलता.”

बीजेपी उम्‍मीदवार स्‍मृति ईरानी पर निशाना साधते हुए प्रियंका ने कहा, “स्मृति ईरानी अमेठी में जनता का आदर नहीं करतीं. जूते बांट रही हैं। यहां की जनता कभी भीख नहीं मांगती है. भीख मांगनी है तो वह आएं. सारे उपक्रम बंद कराए. केंद्र में सरकार थी तो परियोजना चलने देते.” कांग्रेस महासचिव ने कहा, “यहां विकास कार्य कभी नहीं देखा. आपके पास विकास करने वाला सांसद है. राहुल अपनी निधि खर्च कर चुके हैं। उसके अलाव 42 लाख रुपये और खर्च किए.”