Home छत्तीसगढ़ Chhattisgarh Board 12th/10th Result: अगले सप्‍ताह जारी होगा रिजल्‍ट, पढ़ें डिटेल

Chhattisgarh Board 12th/10th Result: अगले सप्‍ताह जारी होगा रिजल्‍ट, पढ़ें डिटेल




IMG-20240704-WA0019
IMG-20220701-WA0004
WhatsApp-Image-2022-08-01-at-12.15.40-PM
1658178730682
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.50-PM
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.48-PM

छत्‍तीसगढ़ बोर्ड से 10वीं और 12वींं की परीक्षा देने वाले छात्रों का इंंतजार जल्‍द खत्‍म होने वाला है. छत्‍तीसगढ़ बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन(CGBSE) अगले सप्‍ताह बोर्ड के नतीजे जारी कर सकता है. प‍िछले साल बोर्ड ने 9 मई को बोर्ड के नतीजे जारी क‍िए थे. ऐसे में उम्‍मीद की जा रही है क‍ि इस साल भी बोर्ड, 9 मई तक नतीजे घोषित कर सकता है. कयास लगाए जा रहे हैं क‍ि बोर्ड 8 या 9 मई को नतीजे घोष‍ित कर सकता है.

हालांक‍ि इस बारे में बोर्ड की ओर से आध‍िकारिक घोषणा नहीं की गई है. छत्‍तीसगढ़ में 10वीं की परीक्षा 1 मार्च को शुरू हुई थी और 23 मार्च को खत्‍म हुई थी. जबकि 12वीं की परीक्षा 2 मार्च को शुरू होकर 29 मार्च तक खत्‍म हुई.

CGBSE रिजल्‍ट 2019 बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी क‍िए जाएंगे. छात्रों को स्‍कोर देखने के ल‍िए रोल नंबर की आवश्‍यकता होगी. साल 2018 में 6 लाख से ज्‍यादा छात्रों ने परीक्षा में ह‍िस्‍सा ल‍िया था, ज‍िसका पास प्रतिशत 77% रहा था. परीक्षा देने वाले 74.45 प्रतिशत लड़के और 12वीं की 79.04 फीसदी लड़क‍ियां पास हुई थीं. पिछले साल 12वीं में 98.40% लाकर श‍िवकुमार पांडे ने टॉप क‍िया था. जबक‍ि 97.40% अंकों के साथ संध्‍या कौशिक ने दूसरा स्‍थान झटका था. शुभम गंधर्व और शुभम कुमार गुप्‍ता ने 97.20% अंकों के साथ तीसरा स्‍थान प्राप्‍त क‍िया था.

वहीं, प‍िछले साल 10वींं की परीक्षा देने वाले छात्रों का पास प्रतिशट 12वीं केे मुकाबले कम रहा था. साल 2018 में 10वीं में कुल 68.04 प्रतिशत छात्र पास हुए थे. कक्षा 10वीं में यगयेश चौहान ने टॉप क‍िया था. यगयेश चौहान ने कुल 98.33% अंक हासिल क‍िया था. जबक‍ि सेकेड टॉपर मानसी मिश्रा ने कुल 98% अंक प्राप्‍त क‍िए थे और तीसरे स्‍थान पर आने वाले अनुराग दुबे ने 97.67% अंक प्राप्‍त क‍िए थे.