Home समाचार राहुल ने लिखा पत्र-अमेठी की ताकत उसकी ईमानदारी, अखंडता और सरलता…

राहुल ने लिखा पत्र-अमेठी की ताकत उसकी ईमानदारी, अखंडता और सरलता…




IMG-20240704-WA0019
IMG-20220701-WA0004
WhatsApp-Image-2022-08-01-at-12.15.40-PM
1658178730682
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.50-PM
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.48-PM

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में मतदान के ठीक तीन दिन पहले शुक्रवार को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष व अमेठी संसदीय क्षेत्र से प्रत्याशी राहुल गांधी ने अमेठी की जनता के नाम एक पत्र लिखा है। उन्होंने अपने संसदीय क्षेत्र को परिवार का हिस्सा बताते हुए अमेठीवासियों से एक बार फिर से खुद को सांसद बनाने की अपील की है। उन्होंने लोगों से बड़ी तादाद में मतदान करने की भी अपील की है। साथ ही वादा किया कि कांग्रेस के सत्ता में आते ही क्षेत्र से जुड़ी योजनाओं को तेज रफ्तार से आगे बढ़ाया जाएगा। राहुल गांधी ने पत्र में लिखा है कि अमेठी मेरा परिवार है। मुझे अमेठी परिवार से सच के साथ खड़े रहने का साहस मिलता है, जिससे मैं गरीब और कमजोर तबके के दुख-दर्द को महसूस कर उनके लिए आवाज बुलंद कर सकूं। साथ ही सभी के लिए समान तरीके से न्याय सुनिश्चित कर सकूं। राहुल गांधी ने केंद्र में सत्तारूढ़ भाजपा पर भी हमला बोला। उन्होंने केंद्र सरकार पर वोट बैंक के लिए नकदी बांटने के झूठे वादे करने का आरोप लगाया है। कांग्रेस अध्यक्ष ने मतदाताओं को संबोधित कर लिखा है कि अमेठी की ताकत उसकी ईमानदारी, अखंडता और सरलता है। कांग्रेस अध्यक्ष ने अमेठी के लोगों को संबोधित करते हुए लिखा कि आपने मुझे जो प्यार की सीख दी थी, उसके आधार पर मैंने पूरे देश को उत्तर से दक्षिण और पूरब से पश्चिम तक जोडऩे की कोशिश की है। आज एक तरफ देश में मेरी कर्मभूमि अमेठी से उठी कांग्रेस पार्टी की सोच है, जो कहती है कि इस देश के किसान, नौजवान, गरीब, महिलाओं और छोटे दुकानदारों को सुनकर उनके लिए काम करना है। दूसरी तरफ बीजेपी की सोच है, जिसका मकसद 15-20 कारोबारियों को सरकार का मालिक बना देना है। कांग्रेस के सिस्टम में मालिक जनता ही है।