Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ में चुनाव आचार संहिता हटते ही खुलेगा विकास का पिटारा

छत्तीसगढ़ में चुनाव आचार संहिता हटते ही खुलेगा विकास का पिटारा




IMG-20240704-WA0019
IMG-20220701-WA0004
WhatsApp-Image-2022-08-01-at-12.15.40-PM
1658178730682
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.50-PM
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.48-PM

लोकसभा चुनाव की आचार संहिता के हटते ही प्रदेश सरकार विकास का पिटारा खोलने की तैयारी में है। 15 हजार करोड़ से अधिक की विकास परियोजनाओं के टेंडर कराए जाएंगे। राज्य सरकार ने सड़कों व पुल-पुलिया के निर्माण को प्रशासनिक स्वीकृति पहले ही दे दी है, लेकिन आचार संहिता के कारण निविदा नहीं खुल पा रही है।

सरकार आचार संहिता खत्म होने का इंतजार कर रही है। उसके बाद सड़कों, पुल-पुलिया का निर्माण शुरू करा दिया जाएगा। सड़कों और पुल-पुलियों के अलावा वीआइपी आवास और प्रशिक्षण संस्थानों के भवनों का निर्माण भी शुरू कराया जाएगा। नया रायपुर में राजभवन, सीएम हाउस, मंत्रियों व वरिष्ठ अधिकारियों के आवास बनाए जाएंगे, जिनका भी टेंडर खुलेगा।

सड़क और पुल पुलिया के निर्माण के लिए टेंडर बुलाए गए थे, जिसमें से कई सारे टेंडर 16, 26 व 29 अप्रैल और एक जून को टेंडर खुलने थे, लेकिन आचार संहिता के कारण अटक गए। इसमें लोक निर्माण विभाग और अन्य सरकारी विभागों के टेंडर शामिल हैं। लोक निर्माण विभाग ने 826 करोड़ की लागत से सड़क, पुल-पुलिया के निर्माण के लिए निविदा जारी किया था, लेकिन आचार संहिता लग गई, तो निविदा खुल नहीं पाई।

आचार संहिता हटते ही कुछ निविदाएं तत्काल खोल दी जाएंगी। सड़क और पुल-पुलिया के निर्माण में मैदानी इलाकों से लेकर नक्सल प्रभावित इलाकों तक का भी ध्यान रखा जाएगा। नया रायपुर के सेक्टर-18 में राजभवन, सीएम हाउस, मंत्रियों व वरिष्ठ अधिकारियों के आवास के निर्माण और विद्युतीकरण के लिए 531 करोड़ 35 लाख स्र्पये का टेंडर अटका हुआ है, जिसे भी आचार संहिता हटने के बाद खोला जाएगा।

मैदानी इलाकों में सड़कों का होगा विस्तार

रायपुर जिले के कुरां से कोल्हान नाला बिलासपुर मुख्य मार्ग तक तीन किमी की सड़क बनेगी। इसकी निविदा राशि लगभग 486 लाख स्र्पये है। रायपुर जिला के मांठ से अमेटी कॉलेज पहुंच मार्ग का 233 लाख में निर्माण होगा, जिसकी लंबाई दो किमी होगी। मलोद फाटक से शांतिनगर कोदवा तक तीन किमी रोड बनाने के लिए 277 लाख का टेंडर खुलेगा।

सोनतरा से खपरी होकर बंजारी मंदिर तक मुख्य मार्ग 280 लाख स्र्पये में बनेगा। घरघोड़ा लैलूंगा मार्ग पर जयस्तंभ चौक से एनटीपीसी कार्यालय तक 248 लाख की निविदा से 500 मीटर रोड का निर्माण कराया जाएगा। कोरिया जिले के बुढ़ार से तीन किमी सड़क बनाकर चारपारा पहुंच मार्ग को जोड़ा जाएगा, इसकी निविदा की रिाश 259 लाख स्र्पये है।

चकरभाठा भालपुर रोड से भदराली मानपुर पलानसरी केसतरा मार्ग पर तीन किमी और मुंगेली जिला के मेन रोड तक दो किमी, बांकी से निरजाम मार्ग पर दो किमी सड़क का 749 लाख की लागत से निर्माण कराया जाएगा। साढ़े छह किमी के घरघोड़ा मार्ग के उन्न्तिकरण के लिए 2357 लाख स्र्पये स्वीकृत हुए हैं। बिलासपुर के बसंतपुर से पांच किमी भाड़ी तक 873 लाख स्र्पये में सड़क चौड़ीकरण कराया जाएगा।

नक्सल प्रभावित जिलों में भी बनेंगी सड़कें

कांकेर जिले के केंवटी पखांजूर से मररामपानी मार्ग तक 12 किमी तक रोड के उन्न्यन के लिए 617 लाख स्र्पये का टेंडर होना है। बस्तर जिले के फेसिलिटी सेंटर से कैलाश ट्रेडर्स, यूनियन बैंक से बढेरा कॉम्प्लेक्स, कोठारी कॉम्प्लेक्स से डॉ. बंसल, गुप्ता निवास से न्यू नरेंद्र टॉकिज तक 249 लाख की सड़क बनेगी।

कबीरधाम जिले में 655 लाख की निविदा से कुस्र्वा से अमलीडीह मार्ग पर तीन किमी लंबी सड़क का निर्माण कराया जाएगा। 12 किमी के अरनुपुर से कोंडासावली व जगरगुण्डा मार्ग के उन्न्तिकरण के लिए 30.03 करोड़ का काम होगा। करलाकोंटा से टाटीपारा परचनपाल सड़क का 258 लाख में निर्माण होगा।

औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों के भवन बनेंगे

औद्योगिक प्रशिक्षण बोड़ला में 229 लाख स्र्पये और औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था सहसपुर में 229 लाख स्र्पये में संस्थाओं का भवन बनेगा। रायपुर जिले के तिल्दा विकासखंड में खरोरा महाविद्यालय के भवन निर्माण और विद्युतीकरण पर 452 लाख स्र्पये खर्च किए जाएंगे।

यहां होगा पुल-पुलियों का निर्माण

छोटेबेठिया से बेनूर मार्ग के चेनेज 420 में 60 मीटर लम्बा हाई लेवल ब्रिज का निर्माण होगा, जिसकी निविदा लागत 250 लाख है। छोटेबेठिया से ही कलारकुटनी के चेनेज 3200 में 60 मीटर लंबा हाई लेवल ब्रिज का 190 लाख स्र्पये से निर्माण कराया जाएगा। छोटेबेठिया से बेनूर मार्ग के चेनेज 2240 में 30 मीटर लंबे हाई लेवर ब्रिज का निर्माण होना है, जिसकी निविदा लागत 159 लाख स्र्पये है।

बलौदाबाजार भाटापारा जिले के करदा के पास से कडकाड़ी नाला पर 204 लाख की लागत से पुल का निर्माण कराया जाना है। नक्सल प्रभावित नारायणपुर जिले के रजौटी मार्ग पर डोड नदी पर पहुंच मार्ग और पुल निर्माण के लिए 315 लाख का टेंडर होगा।

कुड़ेकेला बंगरसुता मार्ग पर मांड़ नदी पर 427 लाख स्र्पये में पहुंच मार्ग व पुल बनेगा। दुर्ग जिला के अंजोरा-बिरेझर-चंगोरी मार्ग के 10 किमी हिस्से का चौड़ीकरण होगा और तीन पुलिया भी बनाई जाएगी, इसके लिए 642 लाख की निविदा खुलेगी।

दुर्ग जिला के बम्हनी-समुंदपारा मार्ग पर कस्र्आ नाला पर 635 लाख, ग्राम सुखरीकला से सुखरीखुर्द के बीच आमनेर नदी पर 497 लाख की लागत से पुलिया निर्माण कराया जाएगा। पंडरिया बेजाग मार्ग पर 37 किमी सड़क और पुलिया निर्माण के लिए 124 करोड़ का टेंडर खोला जाएगा। कोयलीबेड़ा-प्रतापपुर मार्ग पर 815 लाख से मार्ग और मेड़की नदी पर 815 लाख में पुलिया निर्माण का काम शुरू होगा।