


मुंगेली की सिटी कोतवाली पुलिस ने महिलाओं के सम्मान से खिलवाड़ करने वाले दो शरारती युवकों को धर दबोचा। मामला था एक लड़की से छेड़खानी का, और जैसे ही पीड़िता ने आवाज़ उठाई, पुलिस ने तुरंत कमर कस ली!
23 मार्च की शाम करीब 6:30 बजे, पीड़िता अपनी बहन के साथ घोरपुरा साप्ताहिक बाजार से लौट रही थी। तभी भूपेन्द्र साहू और उसका साथी करन चौहान, स्कूटी में सवार होकर शराब के नशे में पहुंचे और बेहूदगी की सारी हदें पार कर दीं।
दुपट्टा खींचना, गंदी हरकतें करना, गालियां देना – इन शरारती तत्वों ने सब कुछ किया। पीड़िता डर के मारे USB सेंटर भागी, पर आरोपी वहीं तक पीछा करते हुए पहुंच गए और स्टाफ से भी उलझने लगे।
पुलिस का एक्शन मोड ON:
शिकायत मिलते ही पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने तुरंत एक्शन का आदेश दिया।बएएसपी नवनीत कौर छाबड़ा और एसडीओपी मंयक तिवारी के मार्गदर्शन में सिटी कोतवाली की टीम हरकत में आईं सबूत पुख्ता होते ही दोनों आरोपियों को 14 अप्रैल को धर दबोचा गया और सीधे भेज दिया गया न्यायिक रिमांड पर – अब करेंगे सोच-समझ कर हरकत!
एक्शन टीम के सितारे:
थाना प्रभारी उप निरीक्षक जी.एस. यादव, सउनि रोशन टंडन, प्र.आर. भुवन चतुर्वेदी, लोकेश्वर कौशिक, आरक्षक नोहर डड़सेना, अरुण साहू, रवि श्रीवास, मनोज टंडन, राधेलाल – सभी ने मिलकर इस केस में अहम भूमिका निभाई।
मुंगेली पुलिस का संदेश साफ है – महिलाओं की सुरक्षा से जो खेलेगा, वो सीधा सलाखों के पीछे जाएगा!