Home समाचार ओडिशा में मरने वालों की संख्या हुई 34, पीएम मोदी ने दिए...

ओडिशा में मरने वालों की संख्या हुई 34, पीएम मोदी ने दिए 1,000 करोड़




IMG-20240704-WA0019
IMG-20220701-WA0004
WhatsApp-Image-2022-08-01-at-12.15.40-PM
1658178730682
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.50-PM
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.48-PM

 भयानक चक्रवाती तूफान फानी (Cyclone Fani) की मार झेल रहे उड़ीसा (Odisha) में मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है। अब इसका आधिकारिक आंकड़ा सामने आया है। जिसमें एक अधिकारी ने जानकारी देते हुए कहा कि तूफान की चपेट में आकर मरने वाले लोगों की संख्या 34 हो गई है। आज पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) स्थिति का जायजा लेने के लिए ओडिशा का दौरा किया। जिसमें उन्होंने मुख्यमंत्री नवीन पटनायक की तारीफ की और उड़ीसा को 1 हजार करोड़ रुपये देने का वादा किया है।

बता दें ये तूफान शुक्रवार को उड़ीसा के तट से टकराया था। जिसके चलते बड़े पैमाने पर बर्बादी हुई है और सैकड़ों लोगों को पानी एवं बिजली के अभाव से गुजरना पड़ रहा है। तूफान के कारण पश्चिम बंगाल (West Bengal) सहित देश के कई राज्यों में मौसम विभाग ने हाई अलर्ट जारी कर रखा है। उड़ीसा में एक अधिकारी ने जानकारी देते हुए कहा कि चक्रवात से प्रभावित लोगों की संख्या भी कम से कम 11 जिलों के 14,835 गांवों में लगभग 1.08 करोड़ हो गई है। उन्होंने कहा कि आपदा से 24 घंटे पहले 13.41 लाख से अधिक लोगों इस क्षेत्र से निकाला गया था।

उड़ीसा के सीएम नवीन पटनायक (CM Naveen Patnaik) ने आपदा से प्रभावित लोगों के लिए राहत पैकेज की घोषणा करते हुए कहा कि जो परिवार पुरी एवं खुर्दा के गंभीर रूप से प्रभावित कुछ हिस्सों में सभी परिवारों को 50 किलो चावल, 2,000 रुपये नकद और पॉलीथीन शीट मिलेंगी अगर वे खाद्य सुरक्षा कानून (एफएसए) के तहत आते होंगे । सीएम ने खुर्दा जिले के एफएसए परिवारों को एक महीने का चावल, 1,000 रुपये नकद एवं पॉलीथीन शीट देने का वादा किया।

साथ ही मुख्यमंत्री ने गंभीर रूप से क्षतिग्रस्त घरों के लिए 95,000 रुपये की मदद और आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त घरों के लिए 52,000 रुपये और हल्का-फुल्का नुकसान झेलने वाले घरों के लिए 3,200 रुपये की आर्थिक मदद देने की घोषणा की।

यहां मीडिया से बात करते हुए पटनायक ने दावा किया कि सबसे अधिक प्रभावित पुरी नगर के 70 प्रतिशत इलाकों और राजधानी भुवनेश्वर (Bhubaneswar) के 40 प्रतिशत स्थानों में जल आपूर्ति बहाल हो गई है। साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि मुझे उम्मीद है कि भुवनेश्वर में जल्द ही और पुरी नगर (Puri City) के कम से कम 90 प्रतिशत इलाकों में आज शाम तक पानी की आपूर्ति पुरी तरह बहाल कर ली जाएगी। उन्होंने ये भी कहा कि सरकार ने अगले 15 दिनों के लिए बना हुआ खाना नि:शुल्क उपलब्ध कराने की व्यवस्था की है।राज्य के मुख्य सचिव ए.पी पाढ़ी के मुताबिक 34 में से 21 मौतें पुरी में हुईं जहां तूफान शुक्रवार को पहुंचा था। बता दें कि आज पीएम नरेंद्र मोदी स्थिति का जायजा लेने के लिए ओडिशा का दौरा कर रहे हैं।