Home छत्तीसगढ़ आने वाले पांच दिनों में राजधानी में गर्म हवाएं चलने की संभावना

आने वाले पांच दिनों में राजधानी में गर्म हवाएं चलने की संभावना




IMG-20240704-WA0019
IMG-20220701-WA0004
WhatsApp-Image-2022-08-01-at-12.15.40-PM
1658178730682
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.50-PM
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.48-PM

रायपुर। राजधानी में गर्मी के कारण जिले में ’लू’ के हालात बन गए हैं। दोपहर से रात तक गर्म हवा चलने से लोग हलाकान हो गए हैं। मौसम विभाग के वैज्ञानिक पीएल देवांगन का कहना है कि पांच दिनों तक बादल रहने की सम्भवना है, जिससे उमस बढ़ जाएगी। इस अंतराल में पारा 46 डिग्री तक पहुंचने की सम्भावना है। वही स्वास्थ्य विभाग ने जिले में लू के थपेड़ों से बचाव के लिए अलर्ट जारी कर दिया है।

भोजन व पानी पर रखे विशेष ध्यान

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने लू से बचाव के लिए लोगों से सचेत रहने को कहा है। उन्होंने कहा कि तेज धूप गर्मी में ज्यादा देर तक रहने से पानी और खनिज लवण पसीने के जरिए शरीर से बाहर निकलता है। शरीर में इन तत्वों की कमी हो जाती है, जो ’लू’ लगने का मुख्य कारण है। इससे बचाव के लिए अनावश्यक धूप में न निकले, जरूरी हो तो निकलने से पहले भोजन अथवा पानी पीकर निकले। कानों को गमछा से ढंके, आंखों में चश्मा लगाएं।