Home समाचार अगले महीने बाज़ार में दस्तक देगी सात सीटर WagonR, जानिए किन खूबियों...

अगले महीने बाज़ार में दस्तक देगी सात सीटर WagonR, जानिए किन खूबियों के साथ आएगी कार




IMG-20240704-WA0019
IMG-20220701-WA0004
WhatsApp-Image-2022-08-01-at-12.15.40-PM
1658178730682
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.50-PM
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.48-PM

Maruti Suzuki भारतीय बाजार में सात सीटों वाली Wagon R को अगले महीने लॉन्च कर सकती है. एक रिपोर्ट्स के मुताबिक कम्पनी अपनी इस सात सीटर Wagon R को नेक्सा प्रीमियम डीलरशिप्स के जरिए सेल करेगी. मारूति अपनी Nexa डीलरशिप्स के जरिए प्रीमियम कारों की बिक्री करती है. वहीं, रिपोर्ट्स की मानें तो 7-सीटर Wagon R की लॉन्च में हो रही देरी का एक बड़ा कारण इसके तीसरे जेनरेशन की कम बिक्री था.

नई Wagon R 7-सीटर MPV की बिक्री भारत में जून के महीने में शुरू की जा सकती है. कंपनी नई मारुति Wagon R 7-सीटर MPV को बेहतरीन फीचर्स के साथ प्रीमियम कार के तौर पर मार्किट में उतारेगी. इसी वजह से कंपनी ने एरिना शोरूम की जगह Nexa को सेलेक्ट किया है. WagonR सात सीट के हाइब्रिड वैरियंट को भी लॉन्च किया जा सकता है. सात सीटर WagonR कार 1.2 लीटर, फोर सिलेंडर पेट्रोल इंजन वैरियंट के साथ आएगी.

जो 82bhp की पावर और 113 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रोड्यूस करेगी. इसमें 5 स्पीड मैनुअल और 5 स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन मिलेगा. नई वैगनआर को बड़े व्हील बेस के साथ लॉन्च किया जा सकता है. कम्पनी भारत में अपनी सात सीटर WagonR का दाम 5 से 6 लाख रुपए के बीच हो सकती है. इस रेंज में इसका मुकाबला Renault की Triber MPV से होगा. जिसे जल्द ही भारत में लॉन्च किया जाएगा.