लोकसभा चुनाव के दौरान सोशल मीडिया पर सुर्खियां बनी पीली साड़ी में दिखने वाली लखनऊ की महिला अधिकारी रीना द्विवेदी ने बताया कि उससे बचपन से फोटो शूट करवाने का शौक था.
उन्होंने कहा कि पहले भी कई भोजपुरी फिल्मों से मुझे ऑफर मिल चुका है. लेकिन हमने काम नहीं किया.
रीना कहती हैं कि अब मुझे अगर बॉलीवुड में काम का मौका मिला तो जरुर करुंगी.
सोशल मीडिया में लाखों फैन फोलोइंग बनाने वाली रीना द्विवेदी कहती हैं कि वो हमेशा ऐसे ही तैयार होकर ऑफिस जाती हैं.
रीना बताती हैं कि बचपन से मुझे अपने को फिट रहने का शौक था.
यहीं कारण है कि मुझे फोटो सेशन करवाना अच्छा लगता है. वहीं मैं हमेशा ड्रेस कोड का सिलेक्शन सोच समझकर करती हूं.
जिससे हम खूबसूरत नजर आए. आपको जानकर ताजुब होगा कि रीना का 13 साल का बेटी भी हैं.
उन्होंने बताया कि इससे पहले वो बार अपनी फोटो सोशल मीडिया में पोस्ट कर चुकी है.
रीना द्विवेदी ने ये भी बताया कि उनके बूथ पर 70 फीसदी वोटिंग हुई थी.
भविष्य में सेलिब्रेटी बनने का सपना रखने वाली पीली साड़ी वाली ये महिला अधिकारी अब सोशल मीडिया की सुर्खियां बन गई है.