Home समाचार राजस्थान: गांव छोरे को फेसबुक ने दी 2.55 करोड़ की नौकरी, ज्वाइनिंग...

राजस्थान: गांव छोरे को फेसबुक ने दी 2.55 करोड़ की नौकरी, ज्वाइनिंग से पहले दिए 52 लाख




IMG-20240704-WA0019
IMG-20220701-WA0004
WhatsApp-Image-2022-08-01-at-12.15.40-PM
1658178730682
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.50-PM
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.48-PM

राजस्थान के छोटे से गांव के एक लड़के ने कामयाबी की बड़ी छलांग लगाई है। इसे फेसबुक ने 2.55 करोड़ के सालाना पैकेज पर नौकरी दी है। फेसबुक कम्पनी ने इसे अपने वाट्सएप ग्रुप में सॉफ्टवेयर इंजीनियर का पद दिया है। 25 वर्षीय यह लड़का अंकित महरिया ( Ankit Mahariya Job In Facebook ) सीकर जिले के गांव कूदन का रहने वाला है।

बताया जा रहा हैं कि यूनिवर्सिटी ऑफ विस्कोनसीन मेडिसन अमेरिका से मास्टर ऑफ कम्प्यूटर सांइस की पढ़ाई के साथ ही अंकित महरिया ने फेसबुक कंपनी में इंटर्नशिप शुरू कर दी थी। इंटर्नशिप पूरी होने के तुरंत बाद ही डिग्री मिलने से पहले ही कंपनी ने नौकरी के लिए ऑफर कर दिया।

सॉफ्टवेयर इंजीनियर पद के लिए कंपनी को हां करते ही अंकित को 52 लाख 83 हजार 412 रुपए ज्वाइनिंग से पहले बतौर एडवांस बोनस मिल गया। साथ ही एक करोड़ पांच लाख 70 हजार 575 रूपए के शेयर मिले और अब 97 लाख 21 हजार 779 का वेतन मिल रहा हैं।

एक साल तक गुड़गांव में जॉब किया

बिट्स पिलानी से अं​कित ने बीई ऑनर्स की पढ़ाई। फिर एक साल तक गुड़गांव में एक सॉफ्टवेयर कंपनी में जॉब किया। यहां मन लगने पर अंकित नौकरी छोड़कर घर आ गया और तीन माह तक जीआरई और टोफेल टेस्ट की तैयारी की। दोनों टेस्टों में पास होने के बाद एमएस के लिए चयन हो गया।

सात से आठ महीने वीजा और दस्तावेज तैयार करने में समय लगा। उस दौरान भी अंकित घर पर नहीं बैठा, उसने आठ महीने मुंबई में हाउसिंग डॉट कॉम कंपनी में काम किया। उसके बाद अगस्त 2017 में यूएस चला गया। दो साल का कोर्स अंकित ने डेढ़ साल में ही पूरा कर लिया। फरवरी में कंपनी ज्वाइंन कर ली। अब दो साल पूरे होने के बाद अंकित ने 11 मई को डिग्री हासिल कर ली।

परिवार से स्नेह दादा से मिली सीख

अंकित के पिता डॉ. अशोक महरिया सीकर में अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के पद कार्यरत है और माता मीना महरिया गृहिणी है। दादा रामेश्वर लाल महरिया धोद के पूर्व प्रधान रह चुके है। दादा से कभी नहीं थकने की सीख लेकर अंकित ने हर कठिनाई का सामने हंसते हुए किया। उन्होंने परिवार के स्नेह के साथ पढ़ाई को कभी बोझ नहीं समझा तथा हमेशा आगे बढ़ता रहा। अंकित की बहन अंजलि महरिया जमशेदपुर से एक्सएलआरआई से एमबीए कर रही है।