Home समाचार ‘मेरा घरवाला पंजाबी ए, हर मुसीबत दा सामना ओहनां ने मुस्करांदे होए...

‘मेरा घरवाला पंजाबी ए, हर मुसीबत दा सामना ओहनां ने मुस्करांदे होए कीता’- प्रियंका गांधी




IMG-20240704-WA0019
IMG-20220701-WA0004
WhatsApp-Image-2022-08-01-at-12.15.40-PM
1658178730682
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.50-PM
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.48-PM

लोकसभा चुनाव में नेताओं के अलग-अलग रंग देखने को मिल रहे हैं. नेता कभी स्थानीय भाषा बोलकर मतदाताओं को अपनी पार्टी की ओर आकर्षित करने की कोशिश कर रहे हैं तो कभी आरोप-प्रत्यारोप के जरिए अपनी बात जनता तक पहुंचा रहे हैं. कुछ ऐसा ही एक वीडियो कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी का सामने आया है.

मंगलवार को पंजाब के बठिंडा में रैली करने गई प्रियंका ने लोगों से पंजाबी में बात करके सबको चौंका दिया. जो बोले सो निहाल का जयकारा कराने के बाद प्रियंका ने कहा- ‘मेरा घरवाला पंजाबी ए, हर मुसीबत दा सामना ओहनां ने मुस्करांदे होए कीता. मैं पंजाबियां दी धरती ते पंजाबी कौम नू सलाम करदी हां. पंजाबी कौम हर मुश्किल दा सामना डटके करदी है, अते सदा खुश रहंदे हुए चढ़दी कला विच्च रहंदी है.’

हिन्दी में इसका मतलब है- मेरे पति पंजाबी हैं. उन्होंने हर मुश्किल का सामना मुस्कुरा कर किया. मैं पंजाब की धरती से पंजाबी कौम को सलाम करती हूं. पंजाबी कौम हर मुश्किल का सामना डट कर करती है. वे हमेशा खुश रहते हैं.’

प्रियंका के इस भाषण का वीडियो उनके पति रॉबर्ट वाड्रा ने ट्वीट किया है. रॉबर्ट ने लिखा है- ‘बहुत ख़ूब कहा, प्रियंका ! मेरी प्रार्थना है कि ईश्वर पंजाब के लोगों को और सभी भारतीयों को सुख-समृद्धि प्रदान करें.’

इस रैली में प्रियंका ने पूर्वी उत्तर प्रदेश की प्रभारी महासचिव प्रियंका गांधी ने गुरू नानक के उपदेश ‘तेरा, तेरा’ और ‘सरबत दा भला : सबका भला :’ भी पढ़े. उन्होंने अकाली दल का नाम लिये बिना कहा, लेकिन भाजपा के सहयोगी केवल ‘मेरा, मेरा’ के लिए हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सिर्फ प्रचार-दुष्प्रचार में लगे रहते हैं, बड़े-बड़े वादे करते हैं और दिखाते हैं कि पिछले 70 साल में कोई विकास ही नहीं हुआ.

प्रियंका ने कहा कि मोदी ने दो करोड़ नई नौकरियां देने का अपना वादा नहीं निभाया. उन्होंने दावा किया कि पिछले पांच साल में 12,000 किसानों ने खुदकुशी कर ली, लेकिन मोदी किसानों की अनदेखी करते हैं.