Home समाचार नवजोत सिंह सिद्धू पर बिफरे कैप्टन अमरिंदर सिंह, कहा- मुझे हटाकर बनना...

नवजोत सिंह सिद्धू पर बिफरे कैप्टन अमरिंदर सिंह, कहा- मुझे हटाकर बनना चाहते हैं सीएम




IMG-20240704-WA0019
IMG-20220701-WA0004
WhatsApp-Image-2022-08-01-at-12.15.40-PM
1658178730682
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.50-PM
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.48-PM

पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह और कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू की अंदरूनी लड़ाई अब सतह पर आती दिख रही है. अमरिंदर सिंह ने रविवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा, ‘सिद्धू मेरी जगह सीएम बनना चाहते हैं.’ इसके साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि ‘सिद्धू कांग्रेस की छवि बिगाड़ रहे हैं, पार्टी को उनके खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए.’

कैप्टन अमरिंदर सिंह ने अपने मंत्री सिद्धू पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर वह असली कांग्रेसी होते तो वह अपनी शिकायतों के लिए चुनाव का वक्त नहीं चुनते. पटियाला में मताधिकार का प्रयोग करने जा रहे कैप्टन ने पत्रकारों से बातचीत में सिद्धू को लेकर ये बातें कहीं.

कैप्टन ने कहा कि ‘यह पार्टी हाईकमान पर निर्भर करता है कि वह सिद्धू के खिलाफ क्या कार्रवाई करती है, लेकिन एक पार्टी के तौर पर कांग्रेस को अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं करनी चाहिए.’ उन्होंने कहा कि मेरी उनसे कोई निजी शिकायत नहीं है, उन्हें मैं बचपन से जानता हूं. संभवतः वह महत्वाकांक्षी हैं और सीएम बनना चाहते हैं.

सिद्धू ने साधा था कैप्टन पर निशाना
वहीं सिद्धू ने शुक्रवार को अमरिंदर सिंह का नाम लिए बिना उन पर जमकर हमला बोला था. उन्होंने कहा कि ‘कुछ लोग कहते हैं, सीटें न मिलीं तो इस्तीफा दे देंगे, लेकिन मैं कहता हूं कि अगर बेअदबी करने वालों पर कार्रवाई नहीं हुई तो मैं इस्तीफा दे दूंगा.’

सिद्धू ने कहा कि ‘कोई कहता है कि अगर सभी 13 सीटें हार गए तो इस्तीफा दे दूंगा, लेकिन मैं उन्हें बताना चाहता हूं कि सिद्धू तो पहले ही राज्यसभा छोड़कर बैठा है और अब बेअदबी करने वालों पर कार्रवाई नहीं हुई तो मैं इस्तीफा दे दूंगा.’

बता दें कि कैप्टन अमरिंदर सिंह ने एक दिन पहले कहा था कि अगर लोकसभा चुनावों में पंजाब में कांग्रेस पार्टी अच्छा प्रदर्शन नहीं करती है तो वह जिम्मेदारी लेते हुए अपने पद से इस्तीफा दे देंगे. अमरिंदर ने कहा था, ‘पार्टी आलाकमान का फैसला है कि लोकसभा चुनावों में पार्टी उम्मीदवारों की जीत या हार का पूरा श्रेय पार्टी के मंत्रियों और विधायकों को जाएगा. मैं इसकी जिम्मेदारी लेने के लिए तैयार हूं. हालांकि मुझे यकीन है कि कांग्रेस पंजाब में सभी लोकसभा सीटों पर जीत हासिल करेगी.’

सिद्धू की पत्नी ने भी कैप्टन पर उठाए थे सवाल
इससे पहले कांग्रेस नेता सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर ने आरोप लगाया था कि पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने आशा कुमारी का टिकट कटवाया है. उन्होंने कहा कि ‘सिद्धू से पंजाब में इसलिए प्रचार नहीं कराया जा रहा है क्योंकि कैप्टन अमरिंदर सिंह नहीं चाहते हैं. कैप्टन अमरिंदर सिंह को लग रहा है कि वह 13 की 13 सीटें जीत रहे हैं और पंजाब में नवजोत सिंह सिद्धू की जरूरत नहीं है.  इसलिए नवजोत सिंह सिद्धू वहीं प्रचार कर रहे हैं, जहां पर उनकी जरूरत है.’

नवजोत कौर सिद्धू के बयान का समर्थन करते हुए कहा नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा था कि वह कभी झूठ नहीं बोलेंगी.