चेन्नई की रहने वाली सारिता घरेलू नौकरानी है. वो एक सरकारी अफसर के यहां काम करती थी. ये अफसर पेट्रोलियम विस्फोटक एवं सुरक्षा संगठन विभाग में सयुंक्त मुख्य नियंत्रक के पद पर तैनात थे. 32 महीने पहले सारिता उनके यहां काम करने आई थी. उस वक्त सारिता के बैंक खाते में सिर्फ 700 रुपये थे. लेकिन अब सारित के खाते में 75 लाख रुपये की भारी-भरकम रकम है.
सारिता के बैंक खाते को देखकर सीबीआई भी हैरान है. सीबीआई अफसर के खिलाफ एक मामले की शिकायत के बाद जांच कर रही थी. जांच की इसी कड़ी में सीबीआई ने अफसर के यहां काम करने वाली सारिता के बैंक खाते की भी जांच की तो ये मामला सामने आया.
सूत्रों की मानें तो अफसर के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति रखने की जांच चल रही है. ये अफसर चेन्नेई में तैनात रहे हैं. ये अफसर अगस्त 2015 से लेकर अप्रैल 2018 तक चेन्नई में तैनात रहे हैं.
सीबीआई की जांच में ये भी सामने आया है कि सारिता के नाम पर 1.37 करोड़ रुपये की और संपत्ति भी है. सारिता के बैंक खाते में 75 लाख रुपये भी इस अफसर ने ही जमा कराए थे.