Home समाचार अब रोबोट होंगे आपके बॉस, इंटरव्‍यू में पूछेंगे सवाल

अब रोबोट होंगे आपके बॉस, इंटरव्‍यू में पूछेंगे सवाल




IMG-20240704-WA0019
IMG-20220701-WA0004
WhatsApp-Image-2022-08-01-at-12.15.40-PM
1658178730682
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.50-PM
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.48-PM

अगर आप इंटरव्‍यू देने जा रहे हैं तो क्‍या पता कि इस बार आपका इंटरव्‍यू बॉस नहीं बल्‍कि रोबोट लें. जी हां, ऐसा मुमकिन है. बढ़ती आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के तहत अब कैंडिडेट्स के इंटरव्यू इंसान के बजाय रोबोट ले रहे हैं. रोबोट एल्गोरिदम की मदद से लोगों के चेहरे के हाव-भाव पढ़ने की कोशिश हो रही है. उनकी आवाज से पता लगाया जा रहा है कि उनमें आत्मविश्वास है या नहीं? और क्या वे खुश हैं? रोबोटिक वीडियो असेसमेंट सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल कंपनियों में हर लेवल की हायरिंग के लिए किया जा रहा है.

एक्सिस बैंक के एचआर हेड राजकमल वेंपति के अनुसार बैंक ने इस साल 40 हजार से ज्यादा कैंडिडेट्स में से दो हजार कस्टमर सर्विस ऑफिसर्स की भर्ती के लिए एप्टिट्यूड टेस्ट के साथ एल्गोरिदम वाले वीडियो इंटरव्यू की मदद ली थी.

वहीं इस बारे में वीबॉक्स के सीईओ निर्मल सिंह ने नवभारत टाइम्‍स को बताया कि उन्होंने माइक्रोसॉफ्ट के फेस-इंडेक्सिंग सॉफ्टवेयर को एक्सिस बैंक में 2017 में अप्लाई करने वाले करीब 50 हजार कैंडिडेट्स पर आजमाया था. सॉफ्टवेयर ने घबराहट और खुशी जैसे भावों को लोगों की आंखों की मूवमेंट, हाव-भाव और आवाज की टोन से समझा था. उसी हिसाब से कैंडिडेट को नंबर मिले थे. उसके आधार पर ही उनका चयन किया गया था. अब कंपनियां इस दिशा में आगे बढ़ रही हैं.

रोबोट ने बनाई पेंटिंग:

हालांकि दुनिया के अन्‍य क्षेत्रों में रोबोट खाना बनाने और परोसने से लेकर साफ सफाई तक का काम देख रहे हैं. यही नहीं वैज्ञानिकों ने ऐसा रोबोट भी तैयार कर लिया है जो पेंटिंग और ड्रॉइंग का हुनर जानता है. वैज्ञानिकों ने इस रोबोट का नाम मशहूर वैज्ञानिक एडा लवलेस पर रखा है. इस रोबोट को आईडा (Ai-Da) नाम दिया गया है. आईडा को एक महिला की रूपरेखा दी गई है, जो अपने हाथों व आंखों से पेंटिंग बनाती है. इस रोबोट को एडन मेलर ने बनाया है. एडन के अनुसार यह रोबोटिक आर्ट आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की शुरुआत है. आईडा कागज के आकार बनाकर उसमें रंग भरती है और उनकी आकृतियां बनाती है.