Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ : व्यापारियों की समस्याओं के समाधान के लिए राज्य सरकार हर...

छत्तीसगढ़ : व्यापारियों की समस्याओं के समाधान के लिए राज्य सरकार हर संभव प्रयास करेगी: श्री भूपेश बघेल




IMG-20240704-WA0019
IMG-20220701-WA0004
WhatsApp-Image-2022-08-01-at-12.15.40-PM
1658178730682
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.50-PM
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.48-PM

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने कहा है कि राज्य सरकार व्यापारियों की समस्याओं के समाधान के लिए हरसंभव प्रयास करेगी। व्यापारियों की सुविधा के लिए टैक्स प्रक्रिया का सरलीकरण जरुरी है, जिससे व्यापार-व्यवसाय फले-फूले। उन्होंने कहा कि टैैक्स सरलीकरण के लिए जरूरत पड़ने पर राज्य सरकार चेंबर ऑफ कॉमर्स के प्रतिनिधियों के साथ भी विचार-विमर्श करेगी। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि व्यापारियों को सम्मान के साथ व्यापार करने का अधिकार है। मुख्यमंत्री आज राजधानी रायपुर के दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में आयोजित छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के 60 वें वार्षिक सम्मेलन को मुख्य अतिथि की आसंदी से संबोधित कर रहे थे। 

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने पहला काम किसानों की जेब में पैसा डालने का किया। किसानों की कर्जमाफी की गयी। धान 2500 रूपए प्रति क्विंटल की दर पर खरीदा गया। किसानों के पास पैसा आने से प्रदेश में व्यापार-व्यवसाय भी अच्छा चल रहा है। छत्तीसगढ़ देश का ऐसा राज्य है जहां ऑटोमोबाईल सेक्टर की वृद्धि दर सर्वाधिक है। यहां मोटरसाईकिल, हॉरवेसटर, ट्रेक्टर की सर्वाधिक बिक्री हो रही हैं। माह जनवरी से लेकर अब तक देश के अन्य राज्यों में ऑटोमोबाईल सेक्टर की वृद्धि दर में कमी आई है। छत्तीसगढ़ में ऑटोमोबाईल सेक्टर की वृद्धि दर सर्वाधिक 36 प्रतिशत है।

कार्यक्रम में गृहमंत्री श्री ताम्रध्वज साहू, नगरीय विकास मंत्री डॉ. शिव कुमार डहरिया, विधायक सर्वश्री कुलदीप जुनेजा और बृजमोहन अग्रवाल, नवनिर्वाचित लोकसभा सांसद श्री सुनील सोनी, नगर निगम रायपुर के महापौर श्री प्रमोद दुबे, पूर्व विधायक श्रीचंद सुन्दरानी, पूर्व महापौर श्रीमती किरणमयी नायक विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित थी। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर चेम्बर की गतिविधियों और विकास में योगदान देने वाले 29 सदस्यों और पदाधिकारियों को चेम्बर की ओर से सम्मानित किया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में लघु वनोपज और कृषि आधारित उद्योगों की व्यापक सम्भावनाएं है। उन्होंने चेम्बर के सदस्यों से लघु वनोंपजों और कृषि से जुड़े उद्योग लगाने का आव्हान करते हुए कहा कि उद्योग लगने से रोजगार के अवसर बढ़ेंगे और व्यापार भी बढ़ेगा। उन्होंने बताया कि कोण्डागांव में मक्का प्रसंस्करण इकाई लगायी जा रही है। इसी तरह चावल पर आधारित उद्योग भी लगाएं जाने चाहिए। 

उन्होंने कहा कि प्रदेश में चल रहे निर्माण कार्यो के लिए पर्याप्त धनराशि उपलब्ध करायी जा रही है। उन्होंने कहा कि कन्या विवाह योजना के अंतर्गत दी जाने वाली 15 हजार रूपए की राशि बढ़ाकर 25 हजार रूपए कर दी गयी है। पूर्व में इस योजना का संचालन महिला एवं बाल विकास विभाग और श्रम विभाग द्वारा किया जा रहा था। इस कारण अनेक हितग्राही दोनों विभागों से इस योजना का लाभ ले रहे थे। इसे रोकने के लिए कन्या विवाह योजना का संचालन महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा किया जाएगा। कार्यक्रम में गृहमंत्री श्री ताम्रध्वज साहू, नगरीय विकास मंत्री डॉ. शिव कुमार डहरिया, विधायक बृजमोहन अग्रवाल, नवनिर्वाचित लोकसभा सांसद श्री सुनील सोनी, नगर निगम रायपुर के महापौर श्री प्रमोद दुबे और पूर्व विधायक श्रीचंद सुन्दरानी ने भी सम्बोधित किया। 
 
छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष श्री जितेंद्र बरलोटा सहित चैम्बर ने स्वागत भाषण दिया। इस अवसर पर चेम्बर के श्री पूरनलाल अग्रवाल और श्री खूबचंद पारख सहित महामंत्री  श्री लालचंद गुलवानी और कोषाध्यक्ष श्री प्रकाश अग्रवाल सहित अनेक पदाधिकारी और सदस्य इस अवसर पर उपस्थित थे।