Home समाचार दुर्दशा देखकर पिघला दिल, भारतीय व्यवसायी ने पाक के गरीब इलाके में...

दुर्दशा देखकर पिघला दिल, भारतीय व्यवसायी ने पाक के गरीब इलाके में लगवाए हैंडपंप




IMG-20240704-WA0019
IMG-20220701-WA0004
WhatsApp-Image-2022-08-01-at-12.15.40-PM
1658178730682
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.50-PM
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.48-PM

भारत और पाकिस्तान के संबंध वर्तमान में भले ही तनावपूर्ण दौर से गुजर रहे हों, लेकिन इस पर ध्यान दिए बिना दुबई के एक भारतीय बिजनेसमैन ने पाकिस्तान के दक्षिण पूर्वी प्रांत सिंध के गरीब इलाकों में 60 हैंडपंप लगवाए हैं. एक मीडिया रिपोर्ट के हवाले से यह बात सामने आई है.

सलारिया 1993 से यूएई नागरिक हैं और एक ट्रांसपोर्ट का व्यवसाय करते हैं. उन्होंने कहा कि वे सोशल नेटवर्क के जरिए पाकिस्तान में सामाजिक कार्यकर्ताओं तक पहुंचे और उनके साथ संपर्क स्थापित करने के बाद इस काम के लिए धन उपलब्ध कराया.

खलीज टाइम्स से अनुसार ‘पहल चैरिटिबल ट्रस्ट’ के संस्थापक जोगिंदर सिंह सलारिया ने कहा, “पुलवामा हमले के बाद जब भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव काफी बढ़ गया था, तब हम इन गांवों में हैंडपंप लगा रहे थे.”

बता दें कि इस साल फरवरी में जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर आतंकवादी हमला हुआ था, जिसमें 40 जवान शहीद हो गए थे. जिसके बाद भारत और पाकिस्तान के संबंधों में तनाव काफी अधिक बढ़ गया था.

सलारिया ने कहा कि थारपारकर में लोगों की दुर्दशा पर शोध करने के लिए उन्होंने काफी वक्त लगाया और इसमें सोशल मीडिया से काफी मदद मिली. खलीज टाइम्स ने संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम की रिपोर्ट के हवाले से कहा कि थारपारकर जिले में सिंध प्रांत का सबसे कम विकास हुआ और यहां कि 87% जनता गरीब है.