Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ में प्रति व्यक्ति आय बढ़ाने की दिशा में काम करेगी भूपेश...

छत्तीसगढ़ में प्रति व्यक्ति आय बढ़ाने की दिशा में काम करेगी भूपेश सरकार




IMG-20240704-WA0019
IMG-20220701-WA0004
WhatsApp-Image-2022-08-01-at-12.15.40-PM
1658178730682
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.50-PM
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.48-PM

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गुरुवार को प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक ली. बैठक में सभी सभागों के आयुक्त, जिलों के कलेक्टर, एसपी और तमाम विभागों के प्रमुख अधिकारियों ने हिस्सा लिया. बैठक में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ में प्रति व्यक्ति आय बढ़ाना है. इससे गांव की अर्थव्यवस्था में आमूल चूल परिवर्तन होगा. गोठानों में सीमेंट और कांक्रीट का उपयोग न हो इसके लिए ​भी उचित नीति पर काम करना है.

सीएम भूपेश बघेल ने अधिकारियों से कहा कि नरवा गरवा घुरवा बाड़ी योजना में ग्रामीणों की सहभागिता बढ़ाएं और उनका अधिक से अधिक सहयोग लें. पैरादान चारादान निर्माण को प्रोत्साहित करें, नालों के जल का प्रवाह बरकरार रखते हुए जल संरक्षण का उपाय करें. इसके अलावा गावों में जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराने को लेकर सीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिए.

सीएम भूपेश बघेल ने वन अधिकार अधिनियम के तहत प्राप्त सभी लंबित और खारिज प्रकरणों की समीक्षा करने के निर्देश अधिकारियों को दिए. सीएम ने कहा कि कलेक्टर राजस्व मामलों के निराकरण में तेजी लाएं. जमीनों के बंदोबस्त त्रुटियों के निराकरण के लिए नियमित कैंप लगाने के निर्देश भी सीएम ने दिए. मुख्यमंत्री ने कहा कि संभागायुक्त और कलेक्टर, अनुविभागीय दंडाधिकारी और तहसील कार्यालयों का नियमित निरीक्षण करें. लोक सेवा गारंटी का क्रियान्वयन सुनिश्चित करने संभागायुक्तों को लगातार मानिटरिंग और तहसील कार्यालयों के दौरा करने के निर्देश भी सीएम ने दिए.