Home समाचार क्या आप जानते है शराब पीने के बाद क्यों होता है, हैंगओवर

क्या आप जानते है शराब पीने के बाद क्यों होता है, हैंगओवर




IMG-20240704-WA0019
IMG-20220701-WA0004
WhatsApp-Image-2022-08-01-at-12.15.40-PM
1658178730682
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.50-PM
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.48-PM

 हैंगओवर यानि सिरदर्द की समस्या, क्या आप जानते है कि अक्सर शराब पीने के बाद हैंगओवर क्यों होता है। ज्यादा मात्रा में शराब पीने से हैंगओवर होना तो आम बात होती है लेकिन कभी—कभी ऐसा भी होता है कि शराब का कम सेवन करने पर सिरदर्द होन लगता है।

अगर विशेषज्ञों की माने तो एल्कोहल और माइग्रेन या सिरदर्द में कोई संबंध नही होता है। लेकिन फिर भी हैंगओवर होने का क्या कारण होता है। वैज्ञानिक सर्वे के अनुसार एक चौथाई लोग जो रोजना शराब पीने है, उनमें शराब न पीने वालों की तुलना में अधिक सिरदर्द की शिकायत पायी जाती है।

इस सिरदर्द का हैंगओवर कहा जाता है, जिसमें उल्टी, सिर में दर्द और थकान जैसी कई समस्या हो सकती है। वैज्ञानिक रिसर्च के अनुसार शराब पीने वाले लोगों में शराब पीने के बाद रूधिर वाहनियां चौड़ी हो जाती है, जो कि सिर दर्द का कारण बनती है।

इसके अलावा शराब में इथेनॉल रसायन पाया जाता है,इसे भी सिरदर्द होने का कारण माना जाता है। यही नहीं शराब के बाद बार—बार पेशाब की समस्या भी इथेनॉल के कारण ही होती है। अन्य कारणोें में बताते है कि शराब के सेवन के कारण लीवर के एंजाइम शराब से मिल जाते है, इस प्रक्रिया को एल्डिहाइड कहते हैं, जो शरीर में जहर का काम करता है।

कई शोधों के बाद इस बात का खुलासा भी हुआ है हैंगओवर के पीछे जीन की भी भागीदारी होती है। आपने कुछ लोगों में देखा भी होगा कि बहुत कम मात्रा में शराब पीने से ही कुछ लोग नशे का शिकार हो जाते हैं। इसके लिए हमारा जींस ही जिम्मेदार होता है।