Home समाचार 7 दिन बाद फिर बढ़े पेट्रोल-डीजल के बाद, फाटफट जानें नए रेट्स

7 दिन बाद फिर बढ़े पेट्रोल-डीजल के बाद, फाटफट जानें नए रेट्स




IMG-20240704-WA0019
IMG-20220701-WA0004
WhatsApp-Image-2022-08-01-at-12.15.40-PM
1658178730682
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.50-PM
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.48-PM

पेट्रोल (Petrol) और डीजल (Diesel) की कीमतों में एक बार फिर बढ़ोतरी देखने को मिली है. लगातार 7 दिन तक पेट्रोल की कीमतें स्थिर रहने के बाद रविवार को इसके भाव में तेजी दर्ज की गई है. रविवार को पेट्रोल की कीमतें 5 पैसे प्रति लीटर बढ़ गई हैं. वहीं डीजल का भाव 6 पैसे प्रति लीटर बढ़ा है. आपको बता दें कि इंडियन ऑयल (Indian Oil), भारत पेट्रोलियम (Bharat Petroleum) और हिंदुस्तान पेट्रोलियम (Hindustan Petroleum) रोज सुबह 6 बजे पेट्रोल (Petrol) और डीजल (Diesel) की दरों में संशोधन कर जारी करती हैं.

पेट्रोल-डीज़ल की नई कीमतें जारी

इंडियन ऑयल (Indian Oil) की वेबसाइट के अनुसार, बढ़ोतरी के बाद रविवार को दिल्ली, कोलकता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल के दाम घटकर क्रमश: 63.98 रुपये, 72.24 रुपये, 75.68 रुपये और 72.69 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं. हालांकि चारों महानगरों में डीजल के भाव पूर्ववत क्रमश: 63.84 रुपये, 65.76 रुपये, 66.93 रुपये और 67.52 रुपये प्रति लीटर बने हुए हैं.

5 महीने बाद 70 के नीचे पेट्रोल
इससे पहले, राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली में पेट्रोल और डीजल की कीमतें घटकर पांच महीने के निचले स्तर पर आई थी. दिल्ली के पेट्रोल पंपों पर पेट्रोल 69.93 रुपये लीटर मिला और डीजल 63.78 रुपये प्रति लीटर बिके हैं. अंतर्राष्ट्रीय बाजार में पिछले दिनों कच्चे तेल के दाम में रही नरमी के कारण ही भारत में पेट्रोल और डीजल के भाव रोजाना घट रहे थे.

अमेरिका-ईरान के बीच तनाव से क्रूड महंगा

अमेरिका और ईरान के बीच तनाव बढ़ने से क्रूड की कीमतों में उछाल आया है. क्रूड की कीमतें 3 फीसदी से ज्यादा उछल गई. अगर दोनों देशों के बीच युद्ध जैसे हालात बने रहते है तो कच्चा तेल यहां से 10 फीसदी बढ़ने का अनुमान है. कच्चे तेल की कीमतें बढ़ने से देश में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में इजाफा हुआ है.