Home क्षेत्रीय खबरें / अन्य खबरें ‘जय श्रीराम’ का नारा नहीं लगाने पर मुस्लिम युवक को पीटा

‘जय श्रीराम’ का नारा नहीं लगाने पर मुस्लिम युवक को पीटा




IMG-20240704-WA0019
IMG-20220701-WA0004
WhatsApp-Image-2022-08-01-at-12.15.40-PM
1658178730682
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.50-PM
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.48-PM

कानपुर में कथित तौर पर ‘जय श्रीराम’ का नारा न लगाने पर एक बार फिर से मुस्लिम युवक की पिटाई का मामला सामने आया है। बर्रा के रहने वाले ताज मोहम्मद (16) शुक्रवार को किदवई नगर स्थित मस्जिद से नमाज पढ़कर घर लौट रहा था तभी तीन चार अज्ञात बाइक सवार लोगो ने उसे रोक लिया और उसके साथ मारपीट की।

आरोप है कि कुछ लोगों ने मुस्लिम शख्स का रास्ता रोक लिया और जबरन ‘जय श्रीराम’ का नारा लगाने को कहा। जब उसने ‘जय श्रीराम’ का नारा नहीं लगाया तो आरोपियों ने उसे बीच सड़क पर पटक-पटक कर पीटा।

द हिंदू की रिपोर्ट के मुताबिक, किशोर का आरोप है कि टोपी पहन रखी थी और लोग उससे जय श्री राम का नारा लगाने को कह रहे थे। बर्रा के रहने वाल ताज शुक्रवार को किदवई नगर स्थित मस्जिद से नमाज पढ़कर घर लौट रहा था तभी तीन चार अज्ञात बाइक सवार लोगो ने उसे रोक लिया और उसके टोपी पहने होने पर विरोध किया।

ताज ने आरोप लगाया कि उसे मारने वालों ने धमकी दी है कि इस इलाके में सिर पर टोपी पहनकर न आना। उसने आरोप लगाया कि उन्होंने टोपी उतार दी और उससे ‘जय श्री राम’ कहने को कहा। ताज ने बताया कि मार-पीट पर वह जब चिल्लाया तो राहगीरों ने उसे बचाया।

अखबार के मुताबिक, बाबूपुरवा सीओ मनोज गुप्ता ने कहा कि ताज मोहम्मद मदरसे से घर जा रहे थे। तभी चार युवकों ने इन्हे रोक लिया और मारपीट करने लगे। सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे है और स्थानीय लोगों से बात करके जो नाम प्रकाश में आएंगे उनके विरूद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।