Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़/शिक्षा के साथ बच्चों में संस्कार भी जरूरी, तो ही वे अच्छे...

छत्तीसगढ़/शिक्षा के साथ बच्चों में संस्कार भी जरूरी, तो ही वे अच्छे नागरिक बन सकते हैं: ताम्रध्वज




IMG-20240704-WA0019
IMG-20220701-WA0004
WhatsApp-Image-2022-08-01-at-12.15.40-PM
1658178730682
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.50-PM
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.48-PM

दुर्ग ब्लाॅक स्तरीय शाला प्रवेशोत्सव का आयोजन उमरपोटी में किया गया है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि सरकारी स्कूल किसी से कम नहीं है। अनुभवी शिक्षक, भवन व सुविधाओं के मामले में बेहतर है। निजी स्कूलों की चमक दमक में लोग फंस रहे हैं। उन्होंने कहा कि स्कूलों में खेल, बागवानी व संस्कार की शिक्षा दिया जाना चाहिए। 

बच्चे कितने बड़े अधिकारी बन जाए पर उनमें संस्कार नहीं है तो कोई मतलब नहीं है। साहू ने कहा कि आने वाले समय में दुर्ग ग्रामीण क्षेत्र में सरकार की हर योजना को लागू करने का प्रयास किया जाएगा। हर साल क्रमबद्ध ढंग से स्कूलों का विकास करेंगे। मंत्री ने कहा कि बच्चों को खूब पढ़ाओ पर संस्कार की शिक्षा से ही वह अच्छा इंसान बनेगा। अंत में छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। संचालन बीआरसी गोविंद साव व शिक्षिका रूपा साहू ने किया। स्वागत भाषण बीईओ एमपी शुक्ला ने दिया। जिपं अध्यक्ष माया बेलचंदन, जितेंद्र साहू, जिपं उपाध्यक्ष थानूराम साहू, जनपद उपाध्यक्ष महेंद्र सिन्हा, केशव बंटी हरमुख उपस्थित थे।