Home क्षेत्रीय खबरें / अन्य खबरें मुंबई एयरपोर्ट के रनवे पर 2 दिन से फंसा था स्पाइसजेट का...

मुंबई एयरपोर्ट के रनवे पर 2 दिन से फंसा था स्पाइसजेट का विमान, एयर इंडिया के इंजिनियर्स ने निकाला




IMG-20240704-WA0019
IMG-20220701-WA0004
WhatsApp-Image-2022-08-01-at-12.15.40-PM
1658178730682
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.50-PM
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.48-PM

मुंबई हवाई अड्डे के मुख्य रनवे और घास वाले क्षेत्र के बीच सोमवार रात से फंसे ‘स्पाइसजेट’ के विमान बोईंग 737 को गुरुवार को खींच कर वापस रनवे पर लाया गया। खराब मौसम के कारण उतरते वक्त विमान रनवे से फिसलते हुआ नीचे उतर घास में फंस गया था। इस कारण हवाई अड्डे का मुख्य रनवे सोमवार रात से ही बंद था।

अधिकारियों ने बताया कि देश का दूसरा सबसे व्यस्त हवाई अड्डा अपने ‘सेकेंडरी रनवे’ से काम चला रहा था जहां से एक घंटे में केवल 35 विमानों का परिचालन संभव है। जबकि मुख्य रनवे से प्रतिघंटा 48 विमानों का परिचालन हो सकता है। एअर इंडिया इंजीनियरिंग सर्विसेज लिमिटेड की एक टीम मंगलवार दोपहर से ही विमान को हटाने के काम में जुटी थी।

‘मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा लिमिटेड’ के एक प्रवक्ता ने शुक्रवार को बताया कि रनवे 09/27 में फंसे स्पाइसजेट के विमान को रात 11 बजकर 10 मिनट पर वापस रनवे पर खींच लिया गया। हालांकि यह नहीं बताया कि मुख्य रनवे से विमानों का परिचालन कब से शुरू होगा।