Home क्षेत्रीय खबरें / अन्य खबरें मध्य प्रदेश : तमाशबीन बना रहा स्टाफ, जिला अस्पताल में पुरुष बार्ड...

मध्य प्रदेश : तमाशबीन बना रहा स्टाफ, जिला अस्पताल में पुरुष बार्ड के सामने तांत्रिक ने महिला को अर्धनग्न कर किया झाड़फूंक




IMG-20240704-WA0019
IMG-20220701-WA0004
WhatsApp-Image-2022-08-01-at-12.15.40-PM
1658178730682
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.50-PM
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.48-PM

मध्यप्रदेश के दमोह जिले से मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। जहां जिला अस्पताल में पुरुष वार्ड के सामने एक तांत्रिक सर्पदंश से पीड़ित एक महिला को अर्धनग्न करके झाड़फूंक कर रहा है। वहीं दूसरी ओर परिजन और अस्पताल प्रबंधन तमाशबीन बन चुपचाप सब देखता रहा।

दरअसल, पूरा मामला दमोह जिला अस्पताल का है जहां ग्राम बिछुआ निवासी महिला को सर्प काटने के कारण गंभीर हालत में भर्ती कराया गया था। बेहतर इलाज के चलते महिला की तबीयत में सुधार तो हुआ लेकिन अंधविश्वास ​से घिरे परिजनों ने संतुष्टि नहीं हुई और झाड़फूंक के लिए एक तांत्रिक को लेकर आ गए। उक्त तांत्रिक इमरतीबाई लोधी ने महिला को झाड़फूंक के दौरान अर्धनग्न भी कराया। हैरानी की बात तो यह है कि यह सब कुछ परिजनों की आखों के सामने हो रहा था वो पुरुष वार्ड के पास।

इसे बिडंबना ही कहेंगे कि सीसीटीवी कैमरों से लैस इस अस्पताल के ड्यूटी डॉक्टर ने इस घटना को देखा ही नहीं जबकि टीवी की स्क्रीन उनके सामने ही लगी थी। इस तांत्रिक का दु:साहस इतना की फीमेल बार्ड से महिला को निकलवाकर पुरुष बार्ड के सामने गलियारे में बैठा दिया और अपनी तांत्रिक क्रियाएं शुरु कर दी।

पहले पानी फिर नीम की पत्तियों को लेकर मंत्र पढ़े गये करीब आधा घंटा तक यहीं चलता रहा। फिर तो मानवता को शर्मसार करते हुए तांत्रिक ने पुरुषों के सामने महिला को अर्धनग्न करवाया और कांसे से बनी थाली से अपनी तांत्रिक क्रियाएँ जारी रखी, कभी कांसे की थाली को उंगली की चोट से बजाता फिर पत्थर मारकर नग्न पीठ पर चिपकाई थाली को गिराता।

परिजन बैठे तमाशा देखते रहे और एक महाशय तौलिया से हवा करते रहे लेकिन इनके चेहरे पर शर्म का नामोनिशान नहीं था। वहीं पास में सीसीटीवी कैमरे में पूरा घटनाक्रम रिकार्ड भी हो रहा था और ड्यूटी डाक्टर के कमरे में सब लाईव चल रहा था लेकिन डाक्टर साहब ने स्क्रीन की तरफ देखने की जहमत भी नहीं उठाई वही गलियारे में बैठे लोग आनंदित होकर पूरा नजारा देखते रहे और चुप रहे। ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर एपी जैन यहां तक कह गये कि लोग अंधविश्वास को मानते हैं हम क्या कर सकते हैं यहां तो ऐसा होता ही रहता है।