Home समाचार 9.875 किलो चरस के साथ गिरफ्तार HRTC बस में सवार दो महिलाएं

9.875 किलो चरस के साथ गिरफ्तार HRTC बस में सवार दो महिलाएं




IMG-20240704-WA0019
IMG-20220701-WA0004
WhatsApp-Image-2022-08-01-at-12.15.40-PM
1658178730682
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.50-PM
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.48-PM

हिमाचल पुलिस ने दो महिलाओं को 9.875 किलोग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है. मामला हिमाचल के कुल्लू जिले का है. मणिकर्ण मार्ग में एसआईयू की टीम ने इन महिलाओं को दबोचा है. इनके कब्जे से भारी मात्रा में चरस मिली है.

बस में मणिकर्ण जा रही थी महिलाएं
एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने बताया कि एसआईयू की टीम ने भुंतर मणिकर्ण मार्ग में सिउंड के पास नाका लगाया हुआ था. हरिद्वार से मणिकर्ण आ रही एचआरटीसी की नाहन डिपो की बस को तलाशी के लिए रोका गया. उसमें बैठी दो नेपाली मूल की महिलाओं की तलाशी लेने पर 9 किलो 875 ग्राम
चरस बरामद की है. 
उन्होंने बताया कि नेपाली मूल की महिलाओं में 33 वर्षीय सपना को 4 किलो 850 ग्राम चरस और 30 वर्षीय रानी से 5 किलो 24 ग्राम चरस बरामद की गई है. उन्होंने बताया कि पुलिस ने दोनों महिलाओं को गिरफ्तार कर चरस को कब्जे में ले लिया है. उन्होंने बताया कि पुलिस इस मामले की छानबीन करने में जुट गई है कि महिलाएं इस चरस की खेप को कहां से लाई थी और कहां ले जा रही थी. इन महिलाओं के तार कहां-कहां और किन-किन लोगों के साथ जुडे़ हुए हैं, पुलिस इसकी तहकीकात करने में जुट गई है.