सेक्टर-28 विश्वभारती स्कूल से सेक्टर-61 शॉप्रिक्स मॉल तक 4.80 किलोमीटर लंबा एलिवेटेड रोड 125 पिलरों पर टिका हुआ है। यह नोएडा का पहला एलिवेटेड रोड है, जिसका उद्घाटन राज्य में योगी सरकार बनने के बाद 28 जून 2017 को किया गया था। इससे पहले 14 दिसंबर 2016 को इसका लोकार्पण तत्कालीन मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने किया था। छह लेन के इस एलिवेटेड रोड पर 480 करोड़ रुपये खर्च हुए। रोड को बनाने में 79 हजार मिट्रिक टन सीमेंट लगी और 26 हजार टन स्टील का प्रयोग किया गया है। परियोजना का काम 15 अक्तूबर 2014 को शुरू किया गया था, जिसे 14 अक्तूबर 2017 तक पूरा करने का लक्ष्य तय किया गया, लेकिन खास बात यह रही कि लक्ष्य से चार महीने पहले ही यह काम पूरा कर लिया गया। इस एलिवेटेड रोड पर दो रैम्प भी बनाए गए हैं जो कि सेक्टर-33 और निठारी में है। इसके माध्यम से पुराने एनएच-24, डीएनडी, मामूरा, सेक्टर-49 सहित अन्य स्थानों को जोड़ने में मदद मिली। इसके बनने से छह ट्रैफिक सिग्नल हटा दिए गए, जिससे वाहन चालकों की राह दिल्ली व अन्य शहरों के लिए सुगम बन सकी।