Home समाचार मध्य रात्रि तक चली पैसे की गिनती, एक भण्डारे से निकले 3...

मध्य रात्रि तक चली पैसे की गिनती, एक भण्डारे से निकले 3 करोड़ 55 लाख 97 हजार रुपये




IMG-20240704-WA0019
IMG-20220701-WA0004
WhatsApp-Image-2022-08-01-at-12.15.40-PM
1658178730682
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.50-PM
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.48-PM

.प्रख्यात कृष्णधाम श्री सांवलियाजी के हरियाली अमावस्या का मेला चतुर्दशी केमौकापर भण्डार खुलने के साथशुरुआतहुआ.प्रभु श्री सांवरिया सेठ के भण्डार गणना से प्राप्त राशी 3 करोड़ 55 लाख 97 हजार रुपये निकले एवं भेंट कक्ष से प्राप्त राशि 24 लाख 83 हजार 759 रुपये, भेंट कक्ष से सोना 1 ग्राम 400 मिली ग्रामऔरचांदी 3 किलो 486 ग्राम 400 मिली ग्राम प्राप्त हुए.शेष भण्डार की गणना अभी बाकी है.

चतुर्दशी केमौकापर खोले गए भण्डार खोलने से पूर्व सुुुबह ओसरा पुजारी इन्द्रदास तुलसीदास द्वारा भगवान को मनमोहक श्रंगार धराया गया.राजभोग आरती के बाद मंदिर सीईओ मुकेश कलाल, चेयरमैन कन्हैयादास वैष्णव,मेम्बरमदन व्यास, भैरूलाल सोनी, भैरूलाल गाडरी, भैरूलाल जाट, लेखाकार सतीश कुमार, प्रशासनिकऑफिसरकैलाशचंद्र दाधीच, गौशाला प्रभारी कालूलाल तेली, नंदकिशोर टेलर, मदनलाल तिवारी सहित मंदिरऔरबैंक कर्मचारीयोंऔरकस्बेवासीयों तथा श्रद्धालुओं की उपस्थिती में भंडार खोला गया.रात तक गणना जारी रही.

प्रभु श्री सांवरिया सेठ के भण्डार गणना से प्राप्त राशी 3 करोड़ 55 लाख 97 हजार रुपये निकले एवं भेंट कक्ष से प्राप्त राशि 24 लाख 83 हजार 759 रुपये, भेंट कक्ष से सोना 1 ग्राम 400 मिली ग्रामऔरचांदी 3 किलो 486 ग्राम 400 मिली ग्राम प्राप्त हुए.शेष भण्डार की गणना अभी बाकी है.इसमौकापर भण्डार से नोटों केअतिरिक्तस्वर्णऔररजत भी प्राप्त हुए हैं.इसकेअतिरिक्तभेंट कक्ष से राशिऔरस्वर्णऔररजतज्वेलरीप्राप्त हुए हैं.

इधर भगवान का हरियाली अमावस्या का मेला भीशुरुआतहो गया है.बुधवार को श्रद्धालुओं के पैदल जत्थे डीजे के साथ नाचते-गाते पहुंचे.वहीं हरियाली अमावस्या केमौकापर भी श्रद्धालुओं की भारी भीड़ पहुंचने कीआसारहै.इधर मंदिर प्रशासन ने भी श्रद्धालुओं की भारी भीड आने कीआसारको देखते हुए व्यवस्था के लिए व्यापक प्रबंध किए है.

प्रशासनिकऑफिसरकैलाशचंद्र दाधीच ने बताया कि मंदिर मण्डल की ओर से श्रद्धालुओं कोसरलतासे दर्शन के लिए मंदिर के अन्दर तीन क्रम में दर्शनों की व्यवस्था की है.सुरक्षा के लिए मंदिर मण्डल की ओर से 201व्यक्तिगतगार्ड लगाए गए है, जबकी 89 पुलिस कांस्टेबलऔरहोमगार्डऔरमंदिर कर्मचारी तैनात रहेंगे.