Home व्यापार जाने नाम, जब से बाजार में आई है लोगों को दीवाना बना...

जाने नाम, जब से बाजार में आई है लोगों को दीवाना बना रही है यही कार




IMG-20240704-WA0019
IMG-20220701-WA0004
WhatsApp-Image-2022-08-01-at-12.15.40-PM
1658178730682
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.50-PM
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.48-PM

hyundai venue जब सेबाजारमें आई है लोगों को दीवाना बना रही है.पहले जून में इस कार की बुकिंग 50000 पहुंचीवअब जुलाई में इसकी सेल्स रिपोर्ट के मुताबिक ये कार अपने सेगमेंट की नंबर 1 कार बन चुकी है.इस सब कॉम्पैक्ट एसयूवी ने बिक्री के मामलें में क्रेटा तथा एलीट आई20 को भी पीछे छोड़ दिया है तथा सबसे अधिक बिकने वाली मॉडल बन के उभरी है.

जुलाई के महीने में कंपनी ने hyundai venue की 9585 कारें बेची हैं जबकि Maruti Vitara brezza की मात्र 5,302 यूनिट्स ही बिकीं.यानि इन दोनों कारों की बिक्री में 4 हजार से ज्यादा का डिफरेंस रहा.यहां ध्यान लायक बात ये है कि मारुति की ब्रेजा अपने सेगमेंट की एक धाकड़ कार मानी जाती है.

हुंडई ने वेन्यू को देश की पहली कनेक्टेड कार के तौर पर प्रचारित किया हैवये कार कंपनी की ही पापुलरवसक्सेसफुल कारें एलीट आई 20वक्रेटा के बीच में पोजीशन किया है.इस कार का सबसे बड़ा प्लस प्वाइंट इसकीमूल्यहै.कंपनी ने इस कार को 6.50 लाख की शुरूआतीमूल्यमें लॉन्च किया हैवइस कार में दिये गएविशेषताकिसी भी कार को कड़ीमुक़ाबलादे सकते हैं.यही वजह है कि कार को ल़ॉन्चिंग से पहले से लोगबहुत ज्यादापसंद कर रहे हैं.

जुलाई में बिकीं हुंडई की गाड़ियां-

अगरबोलाजाए कि जुलाई हुंडई के लिए अच्छी रही तो गलत नहीं होगा.दरअसल जुलाई में जहां वेन्यू नंबर वन बनी अपने सेगमेंट तो दूसरा नंबर भी क्रेटा के नाम पर रहा.क्रेटा की इस महीने 6,585 यूनिट्स कारे बिकीं, इसकी बिक्री भी मारुति की ब्रेजा से ज्यादा रही.

हुंडई वेन्यू न सिर्फ कंपनी की बल्कि इस सेगमेंट की भी सबसेनयीकार है यह भी एक कारण है कि लोग वेन्यू की तरफ आकर्षित हो रहे हैं.बिक्री के लिहाज से देखें तो लोग वेन्यू के व्लू वेरिएंट को ज्यादा पसंद कर रहे हैं.वेरिएंट्स की बात करें तो हुंडई वेन्यू 3 इंजन ऑप्शन के साथ आती है.1 लीटर, 1.2 लीटरव1.4 लीटर।जहां 1 लीटर इंजन ऑप्शन वाली वेन्यू ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आती है वहीं बाकी दोनो इंजन मैनुअल गियर बॉक्स से लैस है.