उन्होंने यह भी कहा था कि वह अपने संसदीय क्षेत्र वायनाड में बाढ़ की स्थिति और मदद को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात करेंगे.
केरल में हालात गंभीर
केरल की ज्यादातर नदियों और बांधों में जलस्तर बढ़ रहा है और कन्नूर, वायनाड, इडुकी, मलप्पुरम, कोझीकोड और कासरगोड में बाढ़ जैसे हालात हैं. केरल स्टेट डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी (KDSMA) के मुताबिक, राज्य में 22,165 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है. इन लोगों को 315 कैंपों में रखा गया है.
इन राज्यों में भी बाढ़ का कहर
पश्चिमी महाराष्ट्र के 5 जिलों में बाढ़ का कहर देखने को मिल रहा है. इस बीच 2 लाख से ज्यादा लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है. 8 अगस्त तक बाढ़ का सबसे ज्यादा कहर सांगली और कोल्हापुर में देखा गया.
सांगली जिले में 8 अगस्त को एक बचाव नौका के पलट जाने से 9 लोग डूब गए. मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने सांगली और कोल्हापुर में बाढ़ की स्थिति की समीक्षा के लिए हवाई सर्वेक्षण किया. इन इलाकों में कृष्णा और पंचगंगा नदियों का जलस्तर बढ़ा हुआ है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने फडणवीस से बात की और बाढ़ से निपटने के लिए केंद्र से हरसंभव सहायता का भरोसा दिलाया.