पाकिस्तान के भारत के साथ व्यापार बंद करने के बाद पाकिस्तान में जमकर हाहाकार मचा हुआ है पाकिस्तान में टमाटर ₹300 किलो जबकि सोना ₹86000 के पार हो गया है।
भारत के साथ कारोबारी रिश्ते खत्म करके पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने वहां की जनता को मुसीबत में धकेल दिया है और खाद्य पदार्थों की कीमतें आसमान छूने लगी है।
दरअसल भारत से बड़ी संख्या में पाकिस्तान के लिए टमाटर सहित फलों और सब्जियों का निर्यात किया जाता है और भारत के साथ व्यापारिक रिश्ते खत्म होने के बाद यह पाकिस्तान का आयात बंद हो गया है जिससे दाम आसमान पहुंच गए हैं इतना ही नहीं पाकिस्तान में मंहगाई का आलम ये है कि पेट्रोल और डीजल के दाम भी लगातार बढ़ रहे हैं।
पाकिस्तान में सोने की कीमतें भी दुगनी हो गई है वहाँ 10 ग्राम सोने की कीमत ₹86000 पहुंच गई है, इसके अलावा पाकिस्तान में तेल की कीमतें भी आसमान छू रही है।