Home समाचार मुंबई में होटल ने दो उबले अंडों के वसूले 1700 रुपये, राहुल...

मुंबई में होटल ने दो उबले अंडों के वसूले 1700 रुपये, राहुल बोस को टैग करते हुए लिखा भाई आंदोलन करें


IMG-20240704-WA0019
IMG-20220701-WA0004
WhatsApp-Image-2022-08-01-at-12.15.40-PM
1658178730682
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.50-PM
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.48-PM

देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में एक होटल द्वारा दो उबले अंडों के 1700 रुपये वसूलने का मामला रविवार को सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ। लेखक-फोटोग्राफर कार्तिक धर ने बिल ट्वीट करते हुए लिखा कि फोर सीजन्स होटल ने दो उबले अंडों के लिए 18 फीसदी जीएसटी के साथ 1700 रुपये लिए। साथ ही उन्होंने राहुल बोस को टैग करते हुए लिखा कि भाई, आंदोलन करें। दरअसल कुछ दिनों पहले चंडीगढ़ के एक होटल ने बोस से दो केलों के लिए जीएसटी लगाकर 442 रुपये वसूले थे। इसके चलते इस होटल पर जुर्माना भी लगाया गया था। धर द्वारा ट्वीट किए बिल के अनुसार, होटल ने एक आमलेट के लिए 850 और डाइट कोक के लिए 260 रुपये शुल्क लगाया।