Home समाचार सर्जरी में पेट से निकले बोल्ट, कील, नेलकटर, प्लग

सर्जरी में पेट से निकले बोल्ट, कील, नेलकटर, प्लग




IMG-20240704-WA0019
IMG-20220701-WA0004
WhatsApp-Image-2022-08-01-at-12.15.40-PM
1658178730682
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.50-PM
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.48-PM

 अहमदाबाद के सिविल अस्पताल के डॉक्टर उस समय आश्चर्य चकित हो गये, जब आॅपरेशन के दौरान मानसिक बीमार व्यक्ति के पेट से बोल्ट, कील, नेलकटर, प्लग सहित, धातु की कुल 452 वस्तुएं निकाली गईं। इस 28 वर्षीय युवक का शनिवार को सर्जरी विभाग में आॅपरेशन हुआ। इससे उसे नया जीवन मिला। वह गत एक वर्ष से इन सभी वस्तुओं को निगल रहा था।

सांस लेने में थी तकलीफ

राहुल (परिवर्तित नाम ) को चिकित्सा के लिए यहां अहमदाबाद सिविल अस्पताल में लाया गया था। 28 वर्षीय राहुल को सांस लेने में तकलीफ थी। डॉक्टरों ने दुरबीन डालकर देखा तो मालूम हुआ उसकी श्वास नली में पिन फंस गयी है। डॉक्टरों ने पिन तो बाहर निकाल लिया किन्तु उसके पेट का एक्सरे कराने का भी निर्णय लिया।

डॉक्टर आश्चर्यचकित रह गए

डॉक्टरों के आश्चर्य की सीमा तो उस समय हुई जब पता चला कि उसके पेट में मेटल की एक-दो नहीं अपितु कई वस्तुएं पड़ी हुई हैं। उसे सर्जरी विभाग में भर्ती कर आॅपरेशन का निर्णय किया। सर्जरी विभाग के डॉ. कल्पेश परमार की टीम ने राहुल का आॅपरेशन कर उसके पेट से कील, बाइक का प्लग, नेलकटर, बोल्ट, पिन, सहित कुल 452 वस्तुएं निकालीं। इन वस्तुओं को निकालने के बाद डॉक्टरों की टीम आश्चर्य में पड़ गई कि आखिर मरीज के पेट में इतनी वस्तुएं कहां से आयीं। डॉक्टर आश्चर्यचकित रह गए