आज हम आपको उन 10 सितारों के बारे में बताएंगे जो मरने से पहले दुनिया में अपनी छाप छोड़ गए हैं.
10. चार्ली चैपलिन – दुनिया में मशहूर कॉमिक एक्टर चार्ली चैपलिन ने मरने से पहले अपनी साइलेंट कॉमेडी की छाप दुनिया भर छोड़ी हैं.
9. जॉनी वॉकर – इंडियन सिनेमा के लीजेंड कॉमेडियन एक्टर जॉनी वॉकर जैसी क्लासिक कॉमेडी आज तक कोई एक्टर नहीं कर पाया है, इनका निधन साल 2003 में हुआ था.
7. राज कपूर – इंडियन सिनेमा के ग्रेटेस्ट फिल्म मेकर और एक्टर राज कपूर साहब का बॉलीवुड इंडस्ट्री को आगे बढ़ाने में बहुत बड़ा हाथ रहा हैं. करीब 54 साल की उम्र उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया था.
6. हीथ लेजर – अमेरिकन एक्टर हीथ लेजर ने अपनी आखिरी फिल्म द डार्क नाईट में जोकर के किरदार के जरिये दुनिया में अपनी छाप छोड़ी, इस फिल्म के बाद उनका निधन हो गया था.
5. अमरीश पुरी – इंडियन सिनेमा के ग्रेट विलेन अमरीश पुरी साहब ने हॉलीवुड फिल्म ‘इंडियाना जोंस एंड द टेम्पल ऑफ डूम’ के जरिये दुनियाभर में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया था. मरने से पहले अमरीश पुरी साहब भी अपनी छाप छोड़ गए हैं.
4. राज कुमार – बॉलीवुड इतिहास के महान कलाकार राज कुमार अपने बोलने के अंदाज की वजह से आज भी जाने जाते हैं, इनका निधन साल 1996 में हुआ था.
3. कादर खान – बॉलीवुड सिनेमा के मल्टी टैलेंटेड एक्टर कादर खान साहब ने मरने से पहले अपने बेहतरीन काम के जरिये दुनिया में छाप छोड़ी है, कॉमेडी के लिए आज भी उन्हें याद किया जाता है.
2. श्रीदेवी – इंडियन सिनेमा की सबसे कामयाब अभिनेत्री रही श्रीदेवी ने पिछले साल दुनिया को अलविदा कह दिया है. उन्होंने मरने से पहले अपनी एक्टिंग की छाप दुनिया में छोड़ी है.
1. माइकल जैक्सन – दुनिया के सबसे पॉपुलर सिंगर और डांसर रह चुके माइकल जैक्सन का निधन साल 2009 को हुआ था. किंग ऑफ पॉप कहे जाने वाले माइकल जैक्सन को उनके कार्य की वजह से कभी नहीं भुलाया जाएगा.