- अनिल अंबानी की अगुवाई वाली कंपनी रिलायंस कैपिटल का एकीकृत शुद्ध लाभ बढ़ा
- मुनाफे में वृद्धि कंपनी की आय बढ़ने से हुई
- रिलायंस कैपिटल की कुल आय 2019-20 की अप्रैल-जून तिमाही में 31 फीसदी बढ़ी
चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में अनिल अंबानी की अगुवाई वाली कंपनी रिलायंस कैपिटल का एकीकृत शुद्ध लाभ चार गुना बढ़कर 1,218 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। मुनाफे में वृद्धि कंपनी की आय बढ़ने से हुई। इससे पहले वित्त वर्ष 2018-19 की इसी तिमाही में कंपनी को 295 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था।
31 फीसदी बढ़ी कंपनी की आय
रिलायंस कैपिटल की कुल आय 2019-20 की अप्रैल-जून तिमाही में 31 फीसदी बढ़कर 6,083 कराड़ रुपये रही, जो इससे पूर्व वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 4,641 करोड़ रुपये थी। रिलांयस कैपिटल संपत्ति प्रबंधन और म्यूचुअल फंड, पेंशन फंड, बीमा, वित्त, शेयर ब्रोकिंग, वित्तीय उत्पादों के वितरण जैसे कार्यों से जुड़ी है।
रिलायंस इंडस्ट्रीज के मुनाफे में भी वृद्धिहाल ही में मुकेश अंबानी की स्वामित्व वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज ने भी वित्त वर्ष की पहली तिमाही के नतीजों को जारी किया था। नतीजों के हिसाब से कंपनी का मुनाफा सात फीसदी बढ़ा है। वहीं आय में 21.25 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की है। गौरतलब है कि कंपनी तेल से लेकर के टेलीकॉम के कारोबार से जुड़ी हुई है। कंपनी को पहली तिमाही में 10,104 करोड़ रुपये का कंसोलिडेटेड मुनाफा हुआ है। वहीं इस अवधि में कंपनी की आय 1.61 लाख करोड़ रुपये रही है। पिछले साल की पहली तिमाही में कंपनी को 9,459 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था, वहीं आय 1.33 लाख करोड़ रुपये थी।