Home क्षेत्रीय खबरें / अन्य खबरें 71 भेड़ों के बदले प्रेमी को सौंप दी पत्नी, अब प्रेमी के...

71 भेड़ों के बदले प्रेमी को सौंप दी पत्नी, अब प्रेमी के पिता ने वापस मांगीं भेड़ें तो फंसा ये पेंच..




IMG-20240704-WA0019
IMG-20220701-WA0004
WhatsApp-Image-2022-08-01-at-12.15.40-PM
1658178730682
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.50-PM
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.48-PM

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में पंचायत ने एक बेतुका फरमान सुनाया है। इस फरमान के बाद एक महिला की जिंदगी खराब हो गई है। दरअसल, पिपराइच इलाके में हुई पंचायत ने एक महिला की कीमत ’71 भेड़’ के बदले लगा दी। मामला प्रेम प्रसंग का था। चौंकाने वाली बात ये रही कि पंचायत के इस फैसले पर दोनों पक्ष राजी भी हो गए। लेकिन बवाल तब मचा, जब प्रेमी के पिता ने पुलिस को दी तहरीर में कहा कि उसे भागी हुई बहू नहीं, अपनी भेंड़ चाहिए। जिसके बाद पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है।

मीडिया खबरों के अनुसार, गोरखपुर के पिपराइच इलाके के एक गांव का रहने वाला युवक पड़ोस के गांव की एक विवाहिता को 22 जुलाई को लेकर भाग गया था। पांच दिन पहले प्रेमी युवक व उसके साथ भागी महिला बेलीपार इलाके के एक गांव में भेड़ चराने गए थे। इसी बीच महिला का पति भी वहां पहुंच गया। विवाहिता को भगाने को लेकर महिला के प्रेमी व उसके पति के बीच विवाद होने लगा। मामला मारपीट तक जा पहुंचा। महिला ने बीच बचाव करके किसी तरह से मामला शांत कराया, लेकिन उसका पति, प्रेमी की सभी भेड़ें हांककर अपने साथ लेते गया।

बैठी पंचायत

दोनों में विवाद के बाद पंचायत बैठी। पंचायत ने दोनों पक्षों से बात की और बेतुका फरमान सुना डाला। महिला जिसके साथ भागी है, वह उसके साथ ही रहेगी। पंचायत ने ही दोनों के बीच सहमति भी करा दी। इसके बाद महिला का पति 71 भेड़ों के साथ खोराबार आ गया। खोराबार में ही अपने रिश्तेदार के घर रुका और भेड़ों की देखभाल करने लगा। इस मामले में शुक्रवार को तब नया मोड़ आया, जब महिला के प्रेमी का पिता खोराबार थाने पहुंच गया।

प्रेमी के पिता ने कहा- भेड़ वापस चाहिए

शुक्रवार को प्रेमी के पिता ने खोराबार थाने में तहरीर दी। तहरीर में बताया कि उसके पास 142 भेड़ें थी जिन्में से 71 भेड़ें गायब हो गई है। सूचना है कि बेटे ने पंचायत से मिलकर 71 भेड़ें किसी को दूसरे को दे दी। इसके बदले एक महिला लेकर आया है। अब भेंड़ वापस दिलाई जाए। बेटा जिस महिला को लेकर आया है, वह नहीं चाहिए। प्रेमी के पिता की शिकायत पर पुलिस भी चकरा गई। वहीं, इस मामले में खोराबार इंस्पेक्टर अंबिका प्रसाद भारद्वाज ने बताया कि इस संबंध में तहरीर प्राप्त हुई है। मामले की जांच कराके उचित कार्रवाई की जाएगी।