Home क्षेत्रीय खबरें / अन्य खबरें MP के ‘उसेन बोल्ट’ ने मचाया धमाल, खेल मंत्री सहित शिवराज सिंह...

MP के ‘उसेन बोल्ट’ ने मचाया धमाल, खेल मंत्री सहित शिवराज सिंह ने की तारीफ…




IMG-20240704-WA0019
IMG-20220701-WA0004
WhatsApp-Image-2022-08-01-at-12.15.40-PM
1658178730682
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.50-PM
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.48-PM

मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले के धावक रामेश्वर गुर्जर ने अब बोल्ट को चुनौती दी है और नंगे पांव दौड़ते हुए ही बोल्ट के रिकॉर्ड के करीब पहुंचकर सभी को हैरान कर दिया है. उनका नंगे पैर दौड़ने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर सनसनी मचा दी है, इसे देखकर खेल मंत्री किरण रिजिजू ने उन्हें एथलीट अकादमी में दाखिल कराने का भरोसा भी दिया है, तो वही शिवराज सिंह चौहान ने रामेश्वर गुर्जर की जमकर तारीफ की है. रिजिजू ने कहा- एथलेटिक अकादमी में कराउंगा दाखिला

धावक रामेश्वर गुर्जर वीडियो देखकर खेल मंत्रालय का जिम्मा संभाल रहे मंत्री रिजिजू ने मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को ट्विटर पर टैग करते हुए लिखा, ‘शिवराज जी, किसी से कहें कि इसे (धावक) मेरे पास ले आए. मैं उसे एक एथलेटिक अकादमी में रखने की व्यवस्था करूंगा.’

वहीं राज्य के खेल मंत्री जीतू पटवारी ने भी रामेश्वर को भोपाल में बेहतर प्रशिक्षण देने की बात कही है. पटवारी ने मंगलवार को रामेश्वर को भोपाल आमंत्रित करते हुए अधिकारियों से कहा, ‘ऐसी प्रतिभा को बेहतर खेल सुविधा, अच्छे शूज और प्रशिक्षण दिया जाए, तो वह 100 मीटर की दूरी नौ सेकेंड में ही तय कर सकता है.’