Home समाचार दर्शन के लिए लगी 3 किमी लंबी कतार, ‘तिरुपति बालाजी’ मंदिर में...

दर्शन के लिए लगी 3 किमी लंबी कतार, ‘तिरुपति बालाजी’ मंदिर में उमड़ा भक्तों का सैलाब…




IMG-20240704-WA0019
IMG-20220701-WA0004
WhatsApp-Image-2022-08-01-at-12.15.40-PM
1658178730682
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.50-PM
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.48-PM

 देश के सबसे धनवान मंदिरों में से एक तिरुपति मंदिर में इन दिनों भक्तों का सैलाब आया हुआ है. आंध्र प्रदेश के चित्‍तूर जिले में स्थित भगवान वेंकटेश्‍वर के तिरुपति बालाजी मंदिर में पिछले लगभग एक सप्ताह से रोजाना हजारों की तादाद में श्रद्धालु भगवान के दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं. 16 अगस्त को भी यहां हजारों की तादाद में श्रद्धालु पहुंचे और भगवान के दर्शन किए.

प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते शुक्रवार यानी 16 अगस्त को 80,957 भक्‍तों ने भगवान के दर्शन किए. वहीं मंदिर को चढ़ावे के रूप में कुल 3.32 करोड़ रुपये आए. उल्लेखनीय है कि पिछले एक सप्ताह से तिरुपति मंदिर में बड़ी संख्‍या में भक्त पहुंच रहे हैं, जिससे रोजाना दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की लंबी कतार देखने को मिलती है. ऐसे में हालात यह हैं कि सर्वदर्शन का औसत समय भी 16 घंटे का हो गया है, जिससे श्रद्धालु 16 घंटों तक भगवान के दर्शन कर पा रहे हैं. मंदिर में भक्तों की तादाद का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि मंदिर में दर्शन को जाने वाले सभी कंपार्टमेंट फुल हैं और श्रद्धालुओं को क्यू कॉम्प्लेक्स के बाहर प्रतीक्षा करना पड़ रही है.

इतना ही नहीं बालाजी के दर्शन के लिए भक्तों की 2 से 3 किमी लंबी कतार देखने को मिल रही है. बता दें कि प्रभु वेंकटेश्वर या बालाजी को भगवान विष्णु का अवतार माना जाता है. ऐसा माना जाता है कि भगवान विष्णु ने कुछ समय के लिए स्वामी पुष्करणी नामक तालाब के किनारे निवास किया था. ऐसे में भक्त भगवान के दर्शन के लिए घंटों प्रतीक्षा करने में भी नहीं कतरा रहे हैं.