Home विदेश अमेरिका: यूट्यूब पर वीडियो देख महिला ने खोज निकाला 3.72 कैरेट का...

अमेरिका: यूट्यूब पर वीडियो देख महिला ने खोज निकाला 3.72 कैरेट का हीरा




IMG-20240704-WA0019
IMG-20220701-WA0004
WhatsApp-Image-2022-08-01-at-12.15.40-PM
1658178730682
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.50-PM
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.48-PM

वर्तमान समय में हर कोई इंटरनेट का प्रयोग कर तरह-तरह की चीजें खोजते रहते हैं साथ ही अन्य प्रकार की चीजों को यूट्यूब से देखकर बनाते रहते हैं। वहीं अमेरिका से एक हैरान करने वाली खबर आई। अमेरिका में एक महिला ने यूट्यूब पर वीडियो देखकर 3.72 कैरेट का हीरा खोज निकाला। महिला का नाम मिरांडा हॉलिंग्सहेड (27) है। इस बात की जानकारी स्टेट पार्क के अधिकारियों ने दी। अधिकारियों के मुताबिक, महिला अपने परिवार के साथ अर्कंसास इलाके के पार्क में घूमने गई थी। घूमते हुए वह उस इलाके में पहुंच गई जहां सदियों पहले हीरे मिला करते थे।

मिरांडा ने बताया कि वह एक पेड़ के नीचे बैठी और सोचने लगी की हीरे की खोज कैसे की जाए। तभी उसने यूट्यूब पर कुछ वीडियो देखे और एक जगह लकड़ी से खोदना शुरू कर दिया। करीब 10 मिनट बाद उसे पीले रंग का चमकदार टुकड़ा मिला।

हॉलिंगहेड तब अपने खोजे गए हीरे को डायमंड डिस्कवरी सेंटर में ले गई, जहां पार्क के कर्मचारियों ने इसे हीरा बताया, साथ ही उन्होंने यह बताया कि हाल ही में हुई बारिश से हीरे सतह पर आ गए। जिससे मिरांडा को यह हीरा मिला है। हालांकि, अभी तक इस हीरे की अनुमानित कीमत का पता नहीं चल सका है।