Home समाचार ईडी का दावा गलत, इंद्राणी से कभी नहीं मिला : कार्ति

ईडी का दावा गलत, इंद्राणी से कभी नहीं मिला : कार्ति




IMG-20240704-WA0019
IMG-20220701-WA0004
WhatsApp-Image-2022-08-01-at-12.15.40-PM
1658178730682
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.50-PM
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.48-PM

कार्ति चिदंबरम ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के दावे को खारिज करते हुए कहा कि वह पीटर या इंद्राणी मुखर्जी से कभी नहीं मिले। कार्ति भी अपने पिता पी.चिदंबरम के साथ आईएनएक्स मीडिया मामले में आरोपी हैं। जंतर मंतर पर मीडिया से बातचीत करते हुए कार्ति ने कहा, “मैंने कभी इंद्राणी मुखर्जी से मुलाकात नहीं की। मैं कभी पीटर मुखर्जी से नहीं मिला।”

उन्होंने हालांकि कहा कि वह सीबीआई पूछताछ के दौरान सिर्फ बायकुला जेल में उससे (इंद्राणी) मिले।

कार्ति ने कहा, “मैं अपने पिता (पी.चिदंबरम) के कार्यालय नहीं जाता।”

इससे पहले उन्होंने कहा था, “मैं एफआईपीबी (विदेशी निवेश संवर्धन बोर्ड) में किसी से नहीं मिला, मैं एफआईपीबी की प्रक्रिया नहीं जानता।”

यह इंद्राणी द्वारा ईडी को दिए गए बयान से स्पष्ट तौर पर विरोधाभासी है। 17 फरवरी 2018 को दर्ज कराए गए बयान में इंद्राणी ने कथित तौर पर दावा किया था कि कार्ति ने उनसे (मुखर्जी) से दिल्ली के हयात होटल में मुलाकात के दौरान 10 लाख डॉलर की रिश्वत की मांग की थी। यह बयान अब अदालत के दस्तावेज का एक हिस्सा है।

पूर्व वित्तमंत्री पी.चिदंबरम की गिरफ्तारी के अगले दिन उनके बेटे व सांसद कार्ति चिदंबरम अपने पिता की गिरफ्तारी को लेकर प्रदर्शन करने व कानूनी लड़ाई की रणनीति को आगे बढ़ाने के लिए दिल्ली में आए हैं।

दिल्ली के लिए रवाना होने से पहले उन्होंने अपने पिता की गिरफ्तारी के लिए भाजपा को जिम्मेदार ठहराया था।