Home विदेश पाकिस्तान की एक और नापाक ‘साजिश’ आई सामने…

पाकिस्तान की एक और नापाक ‘साजिश’ आई सामने…




IMG-20240704-WA0019
IMG-20220701-WA0004
WhatsApp-Image-2022-08-01-at-12.15.40-PM
1658178730682
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.50-PM
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.48-PM

भारत से हमेशा बैर रखने वाला पाकिस्तान न जानें कब अपनी औछी हरकतों से बाज आएगा. आए दिन पाक के नेता, सेना और वहां के नागरिक भारत के प्रति शब्द रूपी जहर उगलते रहते हैं. लेकिन अब तो उन्होंने सच में भारत के लोगों को नुकसान पहुँचाने के मकसद से नदी में जहर मिलाना शुरू कर दिया है. हाल ही में पाकिस्तान की इस बड़ी साजिश तब पर्दाफाश हुआ, जब सतलुज नदी का पानी पीकर पाकिस्तान सीमा से सटे पंजाब प्रांत के मवेशी मरने लगे व कई लोग बीमार हो गए.

क्या है मामला

बताया जा रहा है कि पाकिस्तान की ओर से आने वाली नदी सतलुज में चमड़े के कारख़ानों का ज़हरीला और बदबूदार रसायन छोड़ा जा रहा है. नतीजतन पाकिस्तान से सटे पंजाब के सरहदी गांवों में लोगों का स्वास्थ्य लगातार बिगड़ते जा रहा है. नदी का जहरीला व प्रदूषित पानी पीने से मवेशियों की मौत हो रही हैं साथ ही फसलें बर्बाद हो रही हैं.

इस साल स्थिति बेहद गंभीर है

हालाँकि इन सरहदी गांवों के लोगों का कहना है कि इस तरह की स्थिति हर साल बारिश के बाद बनती है. लेकिन इस बार पाकिस्तान से आ रहा नदी का पानी बेहद ही प्रदूषित, जहरीला और बदबूदार है. गाँव वालों ने भी शक जताया है कि पाकिस्तान भारत के लोगों और यहाँ की फसलों को बर्बाद करने की साजिश कर रहा है.

इस जानकारी किफिरोजपुर के डिप्टी कमिश्नर व फाजिल्का जिले के एस डीएम सुभाष खटक ने मामले की भी पुष्टि की हैं. उनके मुताबिक फाजिल्का के सीमावर्ती इलाकों में नदी का पानी जहरीला पाया गया है. प्रशासन ने मामले की तुरंत जांच के आदेश दे दिए है.

इस तरह नदी में मिला रहे हैं जहर

बता दें कि बाढ़ की वजह से सतलुज का पानी भारत के पंजाब के कुछ हिस्से से होकर पाकिस्तान में दाखिल हो कर वापस पंजाब और हिंदुस्तान में प्रवेश करता है. सतलुज का पानी जैसे ही पाकिस्तान में प्रवेश करता है, तो वहां की चमड़ा फ़ैक्टरिओं से निकला गंदा पानी सतलुज नदी में मिला दिया जाता है; ताकि पंजाब के गांवों के लोगों की फसलों, नागरिको, और मवेशियों को नुकसान पहुंचाया जा सके.