पूर्व वित्तमंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता अरुण जेटली का लंबी बीमारी के बाद शनिवार को एम्स में निधन हो गया. वो 66 साल के थे. सांस लेने में तकलीफ की शिकायत के बाद जेटली को नौ अगस्त को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती कराया गया था. आज यानी रविवार को जेटली का अंतिम संस्कार किया जाएगा.
- अरुण जेटली को उनके बेटे रोहन ने मुखाग्नि दी.
- निगमबोध घाट पर अरुण जेटली का अंतिम संस्कार शुरू हो गया है. थोड़ी देर में उन्हें मुखाग्नि दी जाएगी.
- केंदीय मंत्री रामविलास पासवान, रविशंकर प्रसाद, रामदास आठवले, दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल, डेप्युटी सीएम मनीष सिसोदिया और अन्य नेता निगमबोध घाट पर अरुण जेटली के अंतिम संस्कार में शामिल होने पहुंच चुके हैं.
- गृह मंत्री अमित शाह निगमबोध घाट पर पहुंच चुके हैं.
- अरुण जेटली का पार्थिव शरीर निगमबोध घाट पहुंच चुका है. थोड़ी देर बाद उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.
- अरुण जेटली अनंत पथ के लिए रवाना हो चुके हैं. जेटली का पार्थिव शरीर निगमबोध घाट ले जाया जा रहा है.
- जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने कहा कि अरुण जेटली बेहद ही शानदार शख्स थे, उन्होंने मुझे जम्मू-कश्मीर जाने के लिए प्रेरित किया था.
- केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन, पीयूष गोयल समेत अन्य नेताओं ने दिवंगत अरुण जेटली को श्रद्धांजलि दी.
- गृह मंत्री अमित शाह ने बीजेपी मुख्यालय में पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली को श्रद्धांजलि दी.
- अरुण जेटली का पार्थिव शरीर अंतिम दर्शन के लिए बीजेपी दफ्तर लाया गया.
- जेटली का पार्थिव शरीर ले जा रहे फूलों से लदे सैन्य वाहन के साथ भाजपा के कई नेता भी काफिले में आए.
- दोपहर 1 बजे तक बीजेपी हेडक्वॉर्टर में लोग अंतिम दर्शन कर सकेंगे.
- ब्रिटिश हाई कमिश्नर सर डॉम्निक ऐस्क्विथ ने अरुण जेटली को याद किया. उन्होंने कहा कि ‘मैं उन्हें जानता था, उनके साथ मैंने काम भी किया था. उनकी बुद्धिमत्ता, सौम्यता और ह्यूमर की मैं कद्र करता था. उनको मिस किया जाएगा.
- अरुण जेटली का पार्थिव शरीर बीजेपी मुख्यालय ले जाया जा रहा है.
- कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मोतीलाल वोरा, एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार, प्रफुल्ल पटेल, आरएलडी नेता अजित सिंह, आंध्र के पूर्व सीएम चंद्रबाबू नायडू ने अरुण जेटली को श्रद्धांजलि दी.
- शबाना आजमी ने जेटली को श्रद्धांजलि दी.
- अरुण जेटली के निधन पर बीजेपी दफ्तर में पार्टी का झंडा झुका दिया गया है.
- अरुण जेटली का शव रविवार को सुबह 10:00 बजे से दोपहर 1 बजे तक पार्टी मुख्यालय में अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा.
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जेटली के निधन पर दुख जताया है. उन्होंने कहा कि मेरा दोस्त छोड़कर चला गया.
- पीएम मोदी ने बहरीन में कहा कि बहुत दुविधा में हूं. एक तरफ कर्तव्य तो दूसरी तरफ दिल दोस्ती की भावनाओं से भरा है.
- राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने जेटली को श्रद्धांजलि दी. उन्होंने दुख की घड़ी में परिवार का हौसला बढ़ाया.