Home क्षेत्रीय खबरें / अन्य खबरें UP : हमीरपुर विधानसभा उपचुनाव का ऐलान, 23 सितंबर को वोटिंग…

UP : हमीरपुर विधानसभा उपचुनाव का ऐलान, 23 सितंबर को वोटिंग…




IMG-20240704-WA0019
IMG-20220701-WA0004
WhatsApp-Image-2022-08-01-at-12.15.40-PM
1658178730682
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.50-PM
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.48-PM

चुनाव आयोग ने उत्तर प्रदेश की हमीरपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव का कार्यक्रम रविवार को जारी कर दिया. यह सीट भाजपा विधायक अशोक कुमार चंदेल को पांच लोगों की हत्या के मामले में उम्रकैद की सजा सुनाये जाने की वजह से रिक्त हुई है.

प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने बताया कि हमीरपुर विधानसभा उपचुनाव की अधिसूचना 28 अगस्त को जारी होगी. उसी दिन से नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी, जो चार सितम्बर तक चलेगी.उत्तर प्रदेश की हमीरपुर विधानसभा सीट के साथ-साथ छत्तीसगढ़, केरल, त्रिपुरा की क्रमश: दंतेवाड़ा, पाला और बाधरघाट विधानसभा सीट पर भी चुनाव होंगे.

नामांकन पत्रों की जांच पांच सितम्बर को की जाएगी. सात सितम्बर तक नाम वापस लिये जा सकेंगे. मतदान 23 सितम्बर को होगा, जबकि चुनाव नतीजे 27 सितम्बर को घोषित किये जाएंगे.

प्रदेश की 12 अन्य विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की तारीखें घोषित किये जाने की सम्भावनाओं के बारे में पूछे जाने पर शुक्ला ने कहा कि अभी उन्हें सिर्फ हमीरपुर विधानसभा उपचुनाव की ही सूचना दी गयी है.

गौरतलब है कि हमीरपुर से भाजपा विधायक अशोक कुमार चंदेल को इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने 26 जनवरी 1997 को हमीरपुर में हुई पांच लोगों की गोली मारकर हत्या के मामले में इस साल अप्रैल में उम्रकैद की सजा सुनायी थी. इसके बाद उनकी विधानसभा की सदस्यता समाप्त हो गयी थी.