मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल से छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कामर्स एण्ड इंडस्ट्रीज के प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री निवास में सौजन्य मुलाकात की। मुख्यमंत्री को प्रतिनिधि ने व्यापारजगत के लिए राज्य सरकार द्वारा उठाए गए कदमों के प्रति आभार व्यक्त किया। श्री बघेल को इस अवसर पर भगवान जगन्नाथ, बलभद्र और सुभद्रा की प्रतिकृति भी भेंट की।
मुख्यमंत्री ने प्रतिनिधि मंडल से कहा कि ग्राहकों की जेब में पैसा होने पर उत्पाद की बिक्री होगी। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने सत्ता में आते ही किसानों को कर्ज के बोझ का भार हठाया है। प्रदेश की अर्थ व्यवस्था को गति देने के लिए किसानों को धान का प्रति क्विंटल ढाई हजार रूपए और अल्प कालीन कृषि ऋण मुक्ति का ऐतिहासिक फैसला लिया है, इससे जहां उद्योग और व्यापार जगत में तेजी आयी है। ऑटोमोबाइल सेक्टर में जहां मंदी का माहौल है, वहीं छत्तीसगढ़ में 26 प्रतिशत की उछाल देखा गया है। मध्यम और कमजोर वर्ग को राहत देने के लिए भूमि की गाइड लाइन दरों में 30 प्रतिशत की कमी की गई है। साथ ही 5 डिसमिल से छोटे भू-खंडों की रजिस्ट्री पर लगा प्रतिबंध हटा दिया गया है। नामांतरण, डायवर्सन और बटांकन का सरलीकरण किया गया है। प्रकरणों को लोक सेवा गारंटी योजना में शामिल कर समय सीमा में निराकरण करने से शहरों में मकान और भूखंड खरीदना आसान हो गया है। अब किसी भी आवासीय प्रोजेक्ट के लिए जरुरी सभी तरह की एनओसी लेने के लिए सिंगल विंडो सिस्टम लागू करने का फैसला लिया गया है।